अलीगढ़: डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला क्षय रोग केंद्र अलीगढ़ द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मलखान सिंह जिला अस्पताल के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भाष्कर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण के पीएलवी सदस्य उपस्थित रहे,
जहां एड्स पीड़ित के बारे में बताया की जो मुलभुत अधिकार संविधान द्वारा एक आम आदमी को दिए है वही सभी अधिकारी एड्स पीड़ित को भी दिए है,जहां सीएम्एस मलखान सिंह डॉ रामकिशन ने कहा एड्स रोगी से अच्छे से अच्छा व्यवहार करना चाहिए और मलखान सिंह अस्पताल में कौंसलर जावित्री देवी ने लगभग ३५ मरीजों की शादी आपस में करवाई है ताकि ये बीमारी आगे न बढ़ सके एवं टीबी जैसी अन्य बीमारियों के खत्म करने के लिए तैयार है,उधर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भाष्कर ने समाज मे बढ़ती हुई एड्स रोगियों की सामाजिक हालात सुधारने पे जोर दिया क्योंकि उस मरीज को भी सामाजिक जीवन जीने का हक़ है,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तैयब ने ब्लड में होने वाली जांचो के बारे विस्तार से बताया की अगर दान में किसी दूषित व्यक्ति का रक्त आ जाता है तो उसे बायो मेडिकल वेस्ट के जरिये नष्ट किया जाता है, संचालन करते हुए जिला कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सतेंद्र कुमार ने कहा कि हर जिले के हर एड्स रोगी को टीबी लक्षण होने पे जिला क्षय रोग केंद्र में सीबी नाट से जांच हो रही है ताकि उनमे बढ़ रही एमडीआर/टीबी का जल्दी से जल्द पता चल सके और उन्हें जल्दी ही इलाज मिल सके,साथ ही सरकारी क्षेत्र के सभी टीबी मरीजों की एचआईवी टेस्ट शत प्रतिशत चल रहा है,कार्यक्रम में समाज में बढ़ रही जिला टीबी एंड एचआईवी समन्वयक नईम अहमद ने एड्स रोगियों के प्रति असंवेदनशीलता को दुर्भाग्य पूर्ण बताया साथ ही ममता से प्रोजेक्ट अफसर मोहम्मद आलम द्वारा बताया गया जिसमे एड्स रोगियों के साथ समाज में क्या घट रहा है उसे दर्शाने की कोशिश की,आखिर किसी एड्स रोगी के साथ करना चाहिए,सतह ही एड्स रोगी को एक अच्छी कॉउंसलिंग की जरूरत है जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भाष्कर एड्स पीड़ित के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक एड्स पीड़ित व्यक्ति एक सामान्य व्यक्ति की तरह खुशहाल रह सकता है बस सामान्यत चलने वाली ART सेंटर से निरंतर दवा लेता रहे,एड्स से किसी भी व्यक्ति की मौत नही होती अपितु एड्स की वजह से दूसरी अन्य बीमारी से उसकी मृत्यु होती है जिला कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सतेंद्र कुमार ने कहा कि हर जिले के हर एड्स रोगी को टीबी लक्षण होने पे जिला क्षय रोग केंद्र में सीबी नाट से जांच हो रही है ताकि उनमे बढ़ रही एमडीआर/टीबी का जल्दी से जल्द पता चल सके और उन्हें जल्दी ही इलाज मिल सके,कार्यक्रम में विहान सोसिएटी से दीपक शर्मा ने भी समाज में बढ़ रही एड्स रोगियों के प्रति असंवेदनशीलता को दुर्भाग्य पूर्ण बताया,कार्यक्रम में जिला क्षय रोग केंद्र का समस्त स्टाफ, दुर्बल वर्ग उत्थान समिति विहान का सभी स्टाफ, जीत प्रोजेक्ट का समस्त स्टाफ,समस्त आईटीसीटी कॉउंसलर उपस्थित रहा ।