अलीगढ़: डीएम की अध्यक्षता में दिनांक 26/12/2019 को सांय 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण सुरक्षा एवं परम्परागत जलस्रोतों/जीणोद्धार के सम्बंध में बैठक हुई सम्पन्न दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 26/12/2019 को सांय 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई पर्यावरण सुरक्षा एवं परम्परागत जलस्रोतों/जीणोद्धार के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे सीडीओ श्री अनुनय झा मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मनरेगा से शेखा झील सहित जनपद की प्रमुख नदियों, कुओं व तालाबों का जीर्णोद्धार होगा और इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी कार्य करेगी जिसमे डीसी मनरेगा, डीएफओ, एसडीएम कोल रहेंगे ।
डीएम श्री सिंह ने शेखाझील की सफाई को लेकर कहा कि अभी अप्रवासी पक्षियों के आने के समय के चलते बाहरी सतह की सफाई की जाए। बैठक में पर्यावरणविद पर्यवरण विद श्री सुबोध नंदन शर्मा ने नदियों के पुनर्जीवित करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ओर कहा कि अलीगढ़ जनपद में 2600 पोखर, तालाब एवम 7 प्रमुख नदिया है जिनमे सेंगर, करबन, काली नदी आदि है उनको सरंक्षित किया जाए।
सीडीओ श्री अनुनय झा ने कहा कि इगलास ब्लॉक की तर्ज पर सभी बीडीओ अपने अपने ब्लॉक में कुआ, तालाब की खुदाई कर उन्हें सरंक्षित करे।