अलीगढ़: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेर्तत्व में दर्जनों व्यापारियों ने नगर पालिका इओ से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन नगर पालिका इओ को सोपा जिसमे मांग की गई है कि, कुछ समय पूर्व नगर पालिका मार्केट के दुकानदारों द्वारा किराया वृद्धि के विरोध में सफल बाजार बंद किया गया था इस संबंध में मंडलायुक्त सहायकों द्वारा प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर निस्तारण करने का आदेश पारित किया गया था परंतु अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस प्रकार शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है जो कि उचित नहीं है, जल निगम द्वारा पाइप डालने के लिए खोदी गयी सड़कों को शीघ्र बनाया जाए, रुड़की रोड स्थित डिवाइडर टूटा हुआ है उसे ठीक करा जाए ताकि दुर्घटनाओं से निजात मिल सके,बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराया जाए,नाले से निकली सिल्ट व कूड़े को ढेर को वहां से हटाया जाए,ताकि वह दोबारा से नाले में न गिरे, शहर में लावारिस घूम रहे गोवंशों की उचित व्यवस्था की जाए कुछ गोवंश काफी बीमार प्रतीत होते हैं जिनसे संक्रमण का खतरा है बना हुआ है, उनका उचित इलाज कराया जाए, सड़कों के गड्ढों को भरा जाए।वही इस दौरान इओ नगर पालिका ने बताया कि हमारे कुछ व्यापारी भाइयो ने अपनी समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया है जो भी हमारे व्यापारी भाइयो की समस्या है उनका निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा।