अलीगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर जमालपुर स्थित मदर टेरेसा चेरेटी ऑफ़ मिशिनरी स्कूल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक व कांग्रेसजनों ने वहां पर जन्मदिन का केक काटा और प्रियंका जी की दिघ्रायु होने की कामना की इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के अनाथ बच्चों ने लॉन्ग लिव प्रियंका जी का जय घोष किया इसके उपरान्त सब बच्चों में केक मिठाई एवं बिस्किट वितरित किये इस अवसर विवेक बंसल की ओर से विकलांग बच्चों की सहायतार्थ 4 व्हीलचेयर भी डी गई I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती सबिया हसन, माया गुप्ता, शालिनी चौहान, अमजद हुसैन, मोहम्मद सोहेल अख्तर, अखिलेश शर्मा, तल्हा अबरार, सोमवीर सिंह, नवेद खान, नवीन गुप्ता मामा, शाहिद खान, आनंद बघेल, ओमप्रकाशजी, राजीव चौहान, वीरेंद्र चौधरी, मुन्तजिर आमिर, बिजेंद्र सिंह बघेल, आशीष जैन, पिंकू बघेल, अजमेरी मलिक, रामेश्वर दयाल सविता, इस्लाम खान, अफजाल हुसैन, सलीम खान, असलम हुसैन, इरशाद अली, मनसूर खान, शमीम अहमद, अथर आलम, मुखिया जी, जावेद, आदि थे I
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर जमालपुर स्थित मदर टेरेसा चेरेटी ऑफ़ मिशिनरी स्कूल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक व कांग्रेसजनों ने वहां पर जन्मदिन का केक काटा