अलीगढ़ डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वोरना क्षेत्र में विना पंजीकरण के चल रहे हॉस्पिटल की ओटी को किया सील।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह को बरौली विधायक श्री ठा.दलबीर सिंह ने शिकायत की कि नीतू पत्नी संदीप ग्राम टीकरी चंडौस को इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती किया और मरीज की हालत को देखते हुए महिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मेडीकल कॉलेज रेफर किया।उसके बाद एम्बुलेंस 108 कर्मी उसे मेडीकल न ले जाकर वोरना स्थित जय भोलेनाथ हॉस्पिटल ले गया वहा पर उसका ऑपरेशन किया उसके बच्चे की मौत हो गयी।उक्त शिकायत डीएम श्री सिंह ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग व सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम वोरना जय भोलेनाथ हॉस्पिटल पर पहुंची तो हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के मिला जिस पर टीम ने तत्काल उसकी ओटी को सील करते हुए मरीज को महिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और तीन दिन में जवाब मांगा गया है फिर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा,डॉ दुर्गेश,डीएन झा मौजूद रहे।