अलीगढ़: शाहजमाल ईदगाह के सामने सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने शुक्रवार की रात को ऊपरकोट कोतवाली का घेराव कर लिया और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने मांग रखी कि उनको धरना स्थल पर टेंट लगाने की अनुमति दी जाए, वरना वह कोतवाली के सामने ही धरना देती रहेंगी। 2000 के करीब महिलाओं की संख्या को देखते हुए आला अधिकारियों ने तत्काल वहां महिला पुुलिस बल को भेजा। साथ ही खुद भी उनको समझाने-बुझाने में जुटे रहे। हालांकि महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों की बातों को अनसुना करते हुए जोरदार नारेबाजी जारी रखी। पुलिस को महिलाओं को रोकने के लिए बैरीकेडिंग करनी पड़ी। धरने पर बैठ महिलाओं को समझाने के लिए शहर मुफ्ती पहुंचे। लेकिन धरने पर बैठी महिलाओं ने शहर मुफ़्ती की कोई बात नहीं मानी और लगातार नारेबाजी करती रहीं वही दूसरे दिन भी शनिवार को बड़ी तादाद में महिलाओं का बढ़ना शुरू हो गया हाथों में बैनर तिरंगा लेकर अपने घरों से निकल पड़ी तादाद बढ़ती जा रही है अधिकारियों ने भी थाना कोतवाली में डेरा डाला गुजारिश पर भी नहीं हटने को तैयार पीछे महिला एक ही कहना है उनका पहले हमारा तंबू लगाने दिया जाए आपको हम बता दें की रात को बड़े आंधी तूफान मैं भी कमजोर नहीं पड़ी महिला डैडी रही थी पुलिस से नोकझोंक भी हुई एक दूसरे का हौसला बढ़ाया त्रिपाल डालने को लेकर महिलाएं पीछे नहीं हटी बारिश में भीगती रही बारिश आंधी तूफान का उन पर कोई असर नहीं रहा आइए आपको दिखाते हैं जमा मस्जिद को ऊपरकोट का जहां महिलाएं जमुई हैं हमारे संवाददाता बबलू खान की विशेष रिपोर्ट अलीगढ़ से
अलीगढ़ शाहजमाल धरने के बाद अलीगढ़ की जामा मस्जिद ऊपर कोर्ट शुरू CAA का विरोध