अलीगढ़: आज दिनांक समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ असीम यादव एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य अलीगढ़ बरगद हाउस दोदपुर ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता व संचालन कुंवर बहादुर बघेल ने किया
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि मै बसपा पार्टी में था माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की नीतियों की वजह से सपा में आया हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के जैसा नेता और कोई नहीं है मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य किया जनता आज याद कर रही है मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसंपर्क कर रहा हूं
भाजपा सरकार में किसान मजदूर युवा छात्र परेशान हैं जनता में जोश है कि अगला मुख्यमंत्री सपा का ही होगा कार्यकर्ताओं में जोशीला भाषण देकर जोश भरा स्नातक चुनावों में सपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की डॉ असीम यादव एमएलसी ने कहा कि आज हमने अपने बूथ स्तर की बैठक कर कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों की जिम्मेदारी दी है और महेश आर्य जी को सपा में आने से 2022 में जनाधार बढ़ेगा ख्वाजा हसन जिब्रान ने अतिथियों को शाल बे फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और सभी का धन्यवाद दिया स्नातक चुनाव में अलीगढ़ जनपद से जिताने का वादा किया कि इस अवसर पर विनोद सविता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार आज आर्य जी अलीगढ़ आए इनके आने से अलीगढ़ संगठन मजबूती मिलेगी आर्य समाज सपा से जुड़ेगा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि हमारा संगठन तन मन से कार्य कर रहा है जिला उपाध्यक्ष बादशाह खान जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल आशीष मोहन यादव ठाकुर गवेनदर सिंह ब्लॉक प्रमुख गिरीश यादव योगेंद्र यादव गिरेंद्र यादव अहमद सईद सिद्धकी रंजीत चौधरी आमिर चौधरी शादाब जैदी ने अपने अपने विचार रखे स्वागत एवं बैठक में शहजाद अल्वी हसन खान नईम अख्तर इमरान पार्षद डॉक्टर कृपाल सिंह यादव मोहसिन मेवाती इसरार सोलंकी रतन कुमार शर्मा समीर चौधरी पवन उपाध्याय मुन्तजिम किदवई मुकेश सूर्यवंशी प्रभात सविता पूजा गौतम नीतू शर्मा सुधा गुप्ता सबा खान चौधरी रामवती सलीम मेव नसीम हैदर प्रशांत बाल्मीकि सलीम राजा आदि लोग उपस्थित हुए