अलीगढ़: अलीगढ़ के अतरौली में हुए आकाश हत्याकांड के मामले पर परिजनों सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष ने एसएसपी से मिल दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले आकाश की एक माह पूर्व हुई गुमशुदगी पर पुलिसकर्मियों द्वारा समय से कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद एक माह बाद आकाश का क्षत-विक्षिप्त शव मिला जिस पर जांच के दौरान उजागर हुआ कि पुलिसकर्मियों को जिन लोगों पर शक जताते हुए परिजन शिकायत कर रहे थे उन पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जब यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले को अपनी निगरानी में लेते हुए विवेचना कराई और इसमें दोषी पाए जाने पर थाना अध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को निलंबित किया अब इस मामले पर परिजनों ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है जिस पर एसएसपी अलीगढ़ के द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
सरोज देवी पीड़ित माँ को कौन दिलाएगा इंसाफ देखना यह है