अलीगढ़: अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जहीर कुरैशी ने
कोरोना हेतु 7.50लाख रु. आर्थिक मदद की अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट के चेयरमैन है
कोरोना से बचाव हेतु अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट ने बढ़ाये हाथ,आपदा प्रबंधन के खाते में दिया 7.50 लाख रु. का दान।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर *अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए जनपद के आपदा प्रबंध प्राधिकरण के खाते में 7.50लाख रुपये का दान किया है।* अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट के द्वारा किया गया यह आर्थिक सहयोग अलीगढ़ की जनता के लिए स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अत्यंत ही सहायक सिद्ध होगा।
डीएम श्री सिंह ने कहा है कि अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट के द्वारा की गई आर्थिक मदद सराहनीय एवं अनुकरणीय है तथा जिला प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है। डीएम श्री सिंह ने पुनः आह्वान किया है कि अलहमद एग्रो फ़ूड प्रोडक्ट की तरह अन्य उद्योगपति व संस्थाएं भी आगे बढ़े और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद करें।