अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर एसडीएम व सीओ खैर ने हरियाणा बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में लोगो को कराया सेनिटाइज।
बसों से यात्रियों को किया उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना, स्यारोल इंटर कॉलेज में कई गई ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था।
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी व सीओ खैर श्री संजीव दीक्षित ने हरियाणा बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में हरियाणा से आने वाले लोगों का शत-प्रतिशत सेनिटाइसजेशन कराया गया।
एसडीएम खैर श्रीमती बी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने यात्रियों की डिजिटल इंफ्रारेड थरमामीटर से स्केनिंग भी की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि *जो लोग बाहर के हैं उन्हें 03 बसों से 200 उनके गंतव्य स्थानों तक भेजा गया है तथा जो लोग अलीगढ़ के थे उन्हें अलीगढ़ भेजा गया है।* एसडीएम खैर श्रीमती बी ने यह भी बताया कि *स्यारोल इंटर कॉलेज में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था है।* हरियाणा के जो यात्री वहां रुकना चाहते वो रुक सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं।