डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नगला तिकोना पर कोल विधायक श्री अनिल पाराशर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता चंद्रा के नेतृत्व में किया गया

अलीगढ़:  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में एक गोष्ठी व जागरूकता रैली का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नगला तिकोना पर हुआ आयोजन, कोल विधायक व सीएमओ ने किया शुभारंभ।


डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नगला तिकोना पर कोल विधायक श्री अनिल पाराशर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता चंद्रा के नेतृत्व में किया गया।रैली को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी द्वारा चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित लोगों से मलेरिया एवं डेंगू से बचाव  एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें की जानकारी दी गई। विशेष रूप से पानी पानी इकट्ठा नहीं होने देने,पूरी बाजू की कमीज ,पैंट पहनने,गड्ढों को मिट्टी से भर देने, चूहों ,छछूंदर को दूर रखने ,सूअर को सूअर बाड़े में रखने, इंडिया हैंड मारका नल का ही पानी पीने, झाड़ियों की सफाई ,नालियों की सफाई की जानकारी दी गई।कोल विधायक श्री अनिल पाराशर द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जाने वाले हेल्थ अभियान की जानकारी दी गई तथा लोगों से अपील की गई कि आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लाभ लें एवं मच्छर जनित तथा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु दिए क्या करें क्या ना करें के नियमों का पालन करें। चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता प्रधान द्वारा लोगों से साफ-सफाई रखने तथा स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपचार कराने हेतु अनुरोध किया गया ।इसके पश्चात माननीय विधायक श्री अनिल पाराशर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया गया ।रैली क्षेत्र के विभिन्न भागों से होते हुए निकाली गई। लोगों को क्या करें क्या न करें की जानकारी दी, पेंपलेट का वितरण किया गया एवं पोस्टर भी चिपकाए गए। रैली में पार्षद श्री संजीव पाराशर,श्री दीपू शर्मा ,डाअर्शिया शेरवानी, श्री राजेश गुप्ता, श्री जितेंद्र वार्ष्णेय ,मोन,सीडीपीओ नवनीत शर्मा,आशा आंगनबाड़ी एनजीओ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।रैली सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली गई।


 


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image