गरीब भूखे परिवारों की पुलिस कर रही मदद   कोरोनावायरस लॉक डाउनलोड मै पुलिस ऐसे मज़लूम लोगो की मदद करने की लगातार कोशिश कर रही है जिनके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं , जिससे आमजन में पुलिस का इकबाल और भी बुलंद हो रहा है साथ ही दुआएँ भी मिल रही हैं । तो वहीं देखने में आ रहा हैं कि पुलिस भी अपने तरीके से हर संभव मदद करने में लगी हुई है तथा एक तरफ अपनी ड्यूटी को भी बखूबी अंजाम भी दे रही है।     कप्तान मुनि राज जी के नेतृत्व में पुलिस बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश

अलीगढ़ : गरीब भूखे परिवारों की पुलिस कर रही मदद   कोरोनावायरस लॉक डाउनलोड मै पुलिस ऐसे मज़लूम लोगो की मदद करने की लगातार कोशिश कर रही है जिनके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं , जिससे आमजन में पुलिस का इकबाल और भी बुलंद हो रहा है साथ ही दुआएँ भी मिल रही हैं । तो वहीं देखने में आ रहा हैं कि पुलिस भी अपने तरीके से हर संभव मदद करने में लगी हुई है तथा एक तरफ अपनी ड्यूटी को भी बखूबी अंजाम भी दे रही है।


    कप्तान मुनि राज जी के नेतृत्व में पुलिस बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए आम जनमानस को मदद भी कर रही है । तो ऐसे मार्मिक जन हितेषी कार्य भी देखने को मिल रहे हैं, साथ ही मानव मूल्य की भी लाज रख रही है । आज थाना कोतवाली क्षेत्र के‌ अखिलेश प्रधान तुर्कमान गेट चौकी इंचार्ज ने एक अच्छी पहल करते हुए गरीब व मजलूमों की मदद की और खाना कि तकरीबन 100 पैकेट बांटे , जिन्हें मदद की सख्त जरूरत थी व अपने अपने घरों पर रहने की और सतर्कता बरतने की अपील की , जिस वजह से हड्डी गोदाम तुर्कमान गेट और गोविंद नगर के पास रहने वाले के लोग उन्हें दुआओं से नवाज़ रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है की अखिलेश प्रधान जैसे ऑफिसर नसीब वालों को मिलते हैं ।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image