झांसी: आज दिनांक 17,03,2020में गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड ने जिलाधिकारी महोदय को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
(1)झाँसी महानगर में हर प्रवेश द्वार पर महारानी झाँसी की भव्य प्रतिमा का निमार्ण किया जाए,
(2)सीपरी बाजार के ओवर ब्रिज के नीचे पिलरों पर बनाये जा रहे महा पुरुषों के चित्रों में महारानी झाँसी के मुख्य तोपची व सेना के कमांडर जनाव गुलाम गौस खां साहब का चित्र भी शामिल किया जाए,
(3)गुलाम गौस खां चौक,मिन र्वा स्थित गुलाम गौस खां साहब की प्रतिमा पर मालार्पण करने के लिए सीड़ी का निर्माण किया जाए एवं फ्लैग रॉड लगाया जाए
इस मौके पर संस्था के संस्थापक मकबूल हुसैन सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान प्रदेश महासचिव अकील खान प्रदेश सचिव आशु अली प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र सिंगऋषी ,सोहन लाल जी,जिला महासचिव इमरान खान जिला सचिव इरफान हुसैन सीमा कुशवाहा राजेश्वरी निरंजन आमिर खान महताब आलम अकील शेख रामेंद्री पाल राजीव द्विवेदी शाहरुख खान अरशद खान समीर खान ,सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे
झाँसी महानगर में हर प्रवेश द्वार पर महारानी झाँसी की भव्य प्रतिमा का निमार्ण किया जाए,