किसी भी दुकानदार ने कालाबाजारी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी-वाट माप अधिकारी।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर वाट माप अधिकारी ने खुदरा मूल्य से अधिक पैसे लेने पर दुकानदारों की जमकर ली क्लास।


किसी भी दुकानदार ने कालाबाजारी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी-वाट माप अधिकारी।


कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर वाट माप अधिकारी श्री मनोज कुमार ने महेंद्र नगर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत की जांच की ओर दुकानदारो को शख्त निर्देश दिये गये की अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसा लेने पर होगी कडी कार्यवाही।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में टीमें जांच करेगी।


 


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image