किसी भी गेंहू खरीद केंद्र पर हुई गड़बड़ी तो संबंधित के खिलाफ होगी सीधे एफआईआर-डीएम।

अलीगढ़: अलीगढ़ में 1 अप्रैल से 15 जून तक होगी 92 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद,डीएम ने सभी केंद्रों पर तैयारियां पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।


किसी भी गेंहू खरीद केंद्र पर हुई गड़बड़ी तो संबंधित के खिलाफ होगी सीधे एफआईआर-डीएम।


शासन के निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ जनपद में 1 अप्रैल से 15 जून तक 92 क्रय केंद्र पर गेंहू की खरीद होगी।इसके साथ ही डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि इस बार पूर्व की भांति सभी खरीद ऑनलाइन पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी तथा सही ढंग से खरीद कराने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण में ओटीपी व्यवस्था लागू होगी जो पंजीकृत मोबाइल संख्या पर ओटीपी आएगा जिसे 5 मिनट के भीतर दर्ज करना होगा।तथा उन्होंने सभी एजेंसियों के जिला प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से पूर्व केंद्र पर संपूर्ण व्यवस्था कर लें इससे बेहतर खरीद संचालित की जा सके।इसके साथ ही गेहूं का खरीद मूल्य ₹1925 प्रति कुंतल तथा ₹20 उतराई-छनाई के लिए सरकार अलग से देगी।


इसके साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री अजय विक्रम सिंह ने बताया कि
किसानों को गेहूं बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.किसान जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, या खुद से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल राज्य सरकार ने ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की है. इसमें किसानों को अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image