अलीगढ़: कोरोना से बचाव हेतु वरुण भार्गव ने बढ़ाये हाथ, आपदा प्रबंधन के खाते में दिया 1 लाख रु. का दान।
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर कोरोना से बचाव हेतु श्री संजय भार्गव (वरुण हॉस्पिटल) के पुत्र श्री वरुण भार्गव ने अपने प्रथम वेतन से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जनपद के आपदा प्रबंध प्राधिकरण के खाते में 1 लाख रुपये आर्थिक मदद का चैक देकर दान किया है।
डीएम श्री सिंह ने कहा है कि श्री वरुण भार्गव के द्वारा की गई आर्थिक मदद सराहनीय एवं अनुकरणीय है तथा जिला प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है। डीएम श्री सिंह ने पुनः आह्वान किया है कि वरुण भार्गव की तरह अन्य उद्योगपति व संस्थाएं भी आगे बढ़े और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद करें।
*👇देखिये फ़ोटो चेक👇*