अलीगढ़ : लॉकडाउन को लेकर एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने विभिन्न स्थानों पर जरुरतमन्दो को किया खाना वितरण।
मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नही-एसीएम2।
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने एसीएम प्रथम एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने जरूरतमन्दो की प्रशासन की ओर से मदद करते हुए खाद्य सामग्री व खाना वितरण किया।
1-स्वर्ण जयंती नगर के पास एडीए कॉलोनी व कांशी राम आवास योजना की कॉलोनियों के पास मजदूरों व गरीबों को खाना वितरित किया गया।
2-रजा नगर क्वारसी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य से जुड़े हुए मजदूरों को बनाया खाना राधा स्वामी सत्संग सेवा के सौजन्य से वितरित कराया गया।
3-बरगद हाउस क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की।
लॉक डाउन को लेकर एसीएम प्रथम ने बरौला बाईपास व सराय रहमान में जरूरतमन्दों को किया खाद्यान्न वितरण।
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने एसीएम प्रथम श्री कुलदेव सिंह बरौला बाईपास व सराय रहमान में जरूरतमन्दो की मदद करते हुए खाद्य सामग्री वितरण किया।