कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने  एसीएम प्रथम   एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने जरूरतमन्दो की प्रशासन की ओर से मदद करते हुए खाद्य सामग्री व खाना वितरण किया।

अलीगढ़ : लॉकडाउन को लेकर एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने विभिन्न स्थानों पर जरुरतमन्दो को किया खाना वितरण।


मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नही-एसीएम2।


कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने  एसीएम प्रथम   एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने जरूरतमन्दो की प्रशासन की ओर से मदद करते हुए खाद्य सामग्री व खाना वितरण किया।


1-स्वर्ण जयंती नगर के पास एडीए कॉलोनी व कांशी राम आवास योजना की कॉलोनियों के पास मजदूरों व गरीबों को खाना वितरित किया गया।


2-रजा नगर क्वारसी थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य से जुड़े हुए मजदूरों को बनाया खाना राधा स्वामी सत्संग सेवा के सौजन्य से वितरित कराया गया।


3-बरगद हाउस क्षेत्र में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण की।


लॉक डाउन को लेकर  एसीएम प्रथम ने बरौला बाईपास व सराय रहमान में जरूरतमन्दों को किया खाद्यान्न वितरण।


कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने एसीएम प्रथम श्री कुलदेव सिंह बरौला बाईपास व सराय रहमान में जरूरतमन्दो की मदद करते हुए खाद्य सामग्री वितरण किया।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image