कोरोना वायरस को लेकर मास्क व सेनेटाइजर को खुदरा मूल्य पर बेचने की शिकायत डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह को लगातार मिल रही थी जिसको लेकर कल सीडीओ श्री अनुनय झा के साथ केमिस्ट व रिटेल एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने स्पस्ट किया खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर  मास्क व सेनेटाइजर नही बिकने चाहिए। 

अलीगढ़: मास्क व सेनेटाइजर के खुदरा मूल्य पर बिक्री के संबंध में कैमिस्ट व रिटेल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने की बैठक।


कोरोना वायरस को लेकर मास्क व सेनेटाइजर को खुदरा मूल्य पर बेचने की शिकायत डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह को लगातार मिल रही थी जिसको लेकर कल सीडीओ श्री अनुनय झा के साथ केमिस्ट व रिटेल एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने स्पस्ट किया खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर  मास्क व सेनेटाइजर नही बिकने चाहिए। 


*इन्हीं निर्देशों के क्रम में केमिस्ट व रिटेल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम व सीडीओ के निर्देश पर जिले के सभी फुटकर व थोक दवा विक्रेता के साथ संस्था कार्यालय फफला स्ट्रीट रेलवे रोड पर बैठक की और राष्ट्र आपदा की इस घड़ी में यह प्रण लिया कि सभी मास्क एवं सैनिटाइजर को अपनी लागत मूल्य पर ही बेचेंगे। जिससे हम सभी दवा विक्रेता समाज की सेवा कर शासन प्रशासन की मदद कर सके।


इस मौके पर श्री शैलेन्द्र सिंह टिल्लू, श्री राजीव जैन, श्री आमिर आबिद, श्री राजीव सिंह, श्री शरद गुप्ता, श्री दिनेश गुप्ता, श्री शिव शंकर शर्मा, श्री शराफत अली, के के राजपूत, के के गोयल आदि मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image