अलीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल टीमों ने की आज 600 लोगों की स्कैनिंग, सभी की हालत मिली सम्मान्य।
कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के चलते अन्य शहरों से काफी मात्रा में लोग अलीगढ़ में आ रहे हैं। अन्य जनपदों व राज्यों से आने वाले लोगों की मेडिकल जांच के लिए डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कई टीमें बनाई गई हैं। ये मेडिकल टीमें अलीगढ़ के बॉर्डर पर संबंधित एसडीएम व सीओ के साथ लोगों की मेडिकल जांच कर रही हैं।
सीएमओ कार्यालय के *प्रशासनिक अधिकारी श्री रोहित सक्सेना ने बताया कि आज विभिन्न स्थानों व बॉर्डर पर कुल 600 लोगों की मेडिकल जांच की गई है जिसमें से अधिकांश लोगों का 98 से कम सामान्य टेम्परेचर आया है और 27 लोगों में पैरासीटामोल की टेबलेट खाई हुई थी परंतु वह लोग भी सामान्य थे।* सब्बि लोगों की जांच सामान्य पाई गई है जो अलीगढ़ जनपद के लिए अब तक राहत भरी खबर है।