कोरोना वायरस : निकलेगी भव्य कलश यात्रा

मुज़फ्फरनगर



16 मार्च से 21 मार्च तक होगी श्री अग्रभागवत कथा,कथा के दौरान प्रत्येक दिन किया जाएगा हवन पूजन,जिससे देश को मिल सकेगी कोरोना वाइरस से मुक्ति,ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी



A 2 Z रॉड स्तिथ महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियो के द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पदाधिकारियो के द्वारा बताया गया कि आगमी 16 मार्च से 21 मार्च तक अग्रसेन भवन में श्री अग्रभागवत कथा जिला मुज़फ्फरनगर में पहकी बार आयोजित की जा रही है,जो कथा व्यास परम पूज्य आचार्य विष्णुदास शास्त्री महाराज जी के सानिध्य में 16 मार्च को भव्य कलश यात्रा एवं बैंड बाजे के साथ A 2 Z रॉड स्तिथ शिव मंदिर से शुरू होकर नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन स्तिथ कथा पंडाल में पहुँचेगी।ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जी के द्वारा बताया गया कि यह सप्तदिवसिय संगीतमय श्री अग्रभागवत कथा दोपहर प्रत्येक दिन 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।शानिवार 21 मार्च को शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन होगा,कथा का समापन 22 मार्च को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा,वही आज इस दौरान ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस भागवत कथा के दौरान प्रत्येक दिन हवन पूजन किया जाएगा,क्योकि देश मे कोरोना वाइरस ने दस्तक दे दी है और भागवत कथा से पूर्व किया गया हवन पूजन इस वाइरस को खत्म करने का काम करेगा,ओर इसी के साथ साथ हम लोगो ने कथा में आने वाले भक्तों के लिए मास्क की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है जिससे जो भक्त चाहे मास्क ले सकता है और इसी के साथ साथ हम यहां पर डॉक्टर की भी सुविधा रखेंगे जिससे किसी भी भक्त को कोई भी परेशानी न हो।



Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image