सिंगरौली मध्यप्रदेश
कोरोना को रोकने के लिए बरगवां पुलिस ने खींची लक्ष्मण रेखासिंगरौली जिले में लॉक डाउन के दौरान साढ़े तीन घंटे की छूट कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लड़ाई को विफल साबित कर रही है सब्जी व फल मंडी से लेकर राशन की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है पुलिस प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने को नया तरीका खोज निकाला है। हर दुकान के बाहर एक-एक मीटर के दायरे में लक्ष्मण रेखा बनाने की शुरुआत कर दी है। साथ ही दुकानदारों को पालन कराने की हिदायत भी दी गई है शासन, प्रशासन की सख्ती व अपील के बाद भी लोगों में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर जागरुकता में कमी देखने को मिल रही है सब्जी फल व राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ साफ, साफ देखने को मिला एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने इस परेशानी से निपटने के लिए सभी थानेदारों को दुकानों के बाहर एक -एक मीटर की दूरी पर सफेद गोला बनवाने का निर्देश दिया हैं कप्तान के आदेश का पालन करते हुए बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी एवं पुलिस टीम ने कई दुकानों के पास गोला बनवाया, एटीएम के पास भी गोला बनवाया गया साथ ही व्यापारियों को नियम का पालन करने की हिदायत दी पुलिस ने सख्ती के साथ घुमंतुओं को दंड-बैठक तक कराई। वहीं कुछ जगहों पर हिदायत देकर छोड़ी गई।
लॉक डाउन के दौरान साढ़े तीन घंटे की छूट कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लड़ाई को विफल साबित कर रही है सब्जी व फल मंडी से लेकर राशन की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है पुलिस प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने को नया तरीका खोज निकाला है