अलीगढ़: पैट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस कार्यकर्ता मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड पर एकत्रित हुये और सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुये मैरिस रोड पैट्रोल पम्प के समक्ष धरने पर बैठ गये धरना स्थल पर अपने संबोधन में विवेक बंसल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में आई भारी कमी के बावजूद देश के नागरिकों को काफ़ी महंगा पैट्रोल व डीज़ल खरीदना पड़ रहा है ये स्थिति वित्तीय प्रबंधों की नाकामी दर्शाती है या जानबूझकर जनता का शोषण किया जा रहा है प्रधानमन्त्री मोदी जी कहते थे कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो न्यूनतम शासन अधिकतम प्रशासन होगा लेकिन स्थिति एकदम उलटी है अधिकतम शासन है और न्यूनतम प्रशासन है पूरा प्रदेश सांप्रदायिक अराजकता की गिरफ़्त में है और प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी शाबाशी ले रहे है यदि शासन के मायने अराजकता है तो वे बधाई के पात्र हैं I कार्यक्रम के संपन पर पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुये माननीय राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन इ.सी.एम. दुतीय श्री रणजीत सिंह को दिया I इस अवसर उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती माया गुप्ता, नफीस शाहीन, सबिया हसन, विजयलक्ष्मी सिंह, प्रेरणा यादव, सरदार दलजीत सिंह, ज्ञानप्रकाश सक्सैना, सोमवीर सिंह, ज़हीर खान, राजू सोल्जर, साबिर अंसारी, बाबुद्दीन, नेत्रपाल सिंह यादव, अनवार वारसी, रूपेश पाठक, तेजवीर सिंह बघेल, नौशाद कुरैशी, अखिलेश शर्मा, तल्हा अबरार, गोपाल मिश्रा, रफीक़ शेरवानी, आनंद बघेल, नवेद खान, सुलेमान मलिक, ऋषि भारद्वाज, शाहिद खान, दिनेश चन्द्र शर्मा, इरशाद फरीदी, डा० धर्मेन्द्र लोधी, शाहिद शैख़, सत्येन्द्र सारस्वत, कासिम अली, हिमांशु दिनेश, बाबु खान, अविनाश शर्मा, राजेश कुमार भाल, सागर सिंह तौमर, उज़ैर दिलशाद, सौरभ पाराशर, मुन्तज़िर आमिर, यशपाल बघेल, कफील अहमद खान, रईस कुरैशी, नरेन्द्र मिश्रा, पुरषोत्तम शर्मा, मोहनलाल पप्पू, दलवीर सिंह, अशोक कुमार लोधी, लोकेश शर्मा, बिजेंदर सिंह बघेल, नईम अहमद, आज़म खान, चो० वीरेंद्र सिंह, अमित उपाध्याय रिंकू, नादिर खान, सौरभ पराशर, मोहम्मद सलमान, अजीत शर्मा, मुकेश गुप्ता, शादाब फज़ल, रामेश्वरदयाल सविता, इज़हारउददीन, अतर सिंह, अर्जुन दिवाकर, जयदेव उपाध्याय, मोहम्मद कामरान, पिंकू बघेल, राकेश चौधरी, गौरव प्रकाश, सचिन शर्मा, सतीश चन्द्र गुप्ता, निसार अहमद, मोहम्मद फरहान, शीलू, आदि I
पैट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया