पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है इस स्थिति में असंगठित क्षेत्र के हज़ारों श्रमिक चाट पकोड़ी वाले, ग़रीब रिक्शे वाले और छोटे संस्थानों में काम करने वाले हज़ारों श्रमिक आसरे की कोई व्यवस्था न होने के कारण दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद व् आसपास के क्षेत्रों से पलायन कर रहे हैं लेकिन यातायात का कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण वे लोग पैदल ही भूखे प्यासे रहकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं महिला पुरुष बच्चे युवा सभी शामिल हैं इन नागरिकों की इस पीड़ा को को देखकर एक दो दिन से कुछ सामाजिक संगठनों ने इन लोगों की सहायता के लिये आगे हाथ बढ़ाये

अलीगढ़:कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है इस स्थिति में असंगठित क्षेत्र के हज़ारों श्रमिक चाट पकोड़ी वाले, ग़रीब रिक्शे वाले और छोटे संस्थानों में काम करने वाले हज़ारों श्रमिक आसरे की कोई व्यवस्था न होने के कारण दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद व् आसपास के क्षेत्रों से पलायन कर रहे हैं लेकिन यातायात का कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण वे लोग पैदल ही भूखे प्यासे रहकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं महिला पुरुष बच्चे युवा सभी शामिल हैं इन नागरिकों की इस पीड़ा को को देखकर एक दो दिन से कुछ सामाजिक संगठनों ने इन लोगों की सहायता के लिये आगे हाथ बढ़ाये हैं इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक की ओर से कांग्रेसजनों ने हाईवे पर पहुंचकर भूखे प्यासे लोगों को खाने के पैकेट बाँटें I खाने के पैकेट देते समय विवेक बंसल ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के ख़तरे से अवगत कराते हुये आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी व् उनके स्वस्थ एवं दीघ्रायु जीवन की कामना की I इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बघेल, युवा कार्यकर्ता पुनीत कुमार ने अपना महती योगदान दिया I इस अवसर पर उपस्थित लोगों थाना लोधा के प्रभारी प्रेमपाल सिंह, शालिनी चौहान, राजीव चौहान, राजेश कुमार आर्य, सागर सिंह तौमर, लाखन सिंह, तरुण सिंह, अंशुल चौधरी, आकाशदीप, आकश चौहान, निशांत सिंह, दीपांशु शर्मा, गुलज़ार अहमद, सट्टे सिंह, आदि थे I


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image