प्रशांत इंटरप्राइजेज के मालिक श्री रमेश चंद्र सिंघल तथा श्री प्रशांत सिंघल व श्री निशांत सिंघल ने सयुंक्त रूप से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जनपद के आपदा प्रबंध प्राधिकरण के खाते में 2 लाख रुपये आर्थिक मदद का चैक देकर* दान किया है। इसके साथ ही उद्योगपति श्री सिंघल में आलू की 500 बोरी भी देने का भी ऐलान किया है जो डीएम श्री सिंह के द्वारा है हबीब गार्डन में खोले गए फ़ूड बैंक में जमा करा दी जायेंगीं।

अलीगढ़ :कोरोना से बचाव हेतु प्रशांत इंटरप्राइजेज ने बढ़ाये हाथ, आपदा प्रबंधन के खाते में दिया 2 लाख रु. का दान।


डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर *कोरोना से बचाव हेतु मै. प्रशांत इंटरप्राइजेज के मालिक श्री रमेश चंद्र सिंघल तथा श्री प्रशांत सिंघल व श्री निशांत सिंघल ने सयुंक्त रूप से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जनपद के आपदा प्रबंध प्राधिकरण के खाते में 2 लाख रुपये आर्थिक मदद का चैक देकर* दान किया है। इसके साथ ही उद्योगपति श्री सिंघल में आलू की 500 बोरी भी देने का भी ऐलान किया है जो डीएम श्री सिंह के द्वारा है हबीब गार्डन में खोले गए फ़ूड बैंक में जमा करा दी जायेंगीं।


डीएम श्री सिंह ने कहा है कि उद्योगपतियों श्री रमेश चंद्र सिंघल, श्री प्रशांत सिंघल, श्री निशांत सिंघल के द्वारा की गई आर्थिक मदद सराहनीय एवं अनुकरणीय है तथा जिला प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है। डीएम श्री सिंह ने पुनः आह्वान किया है कि उद्योगपतियों श्री रमेश चंद्र सिंघल, श्री प्रशांत सिंघल, श्री निशांत सिंघल की तरह अन्य उद्योगपति व संस्थाएं भी आगे बढ़े और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद करें।


     


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image