मुजफ्फरनगर: थानां नई मंडी पर सीओ मंडी हरीश भदौरिया ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मुज़फ्फरनगर में कुछ दिनों से बसों में लूट की शिकायत मिल रही थी,इन घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेशानुसार एसओजी की टीम के साथ साथ थानां स्तर पर भी कई टीमो का गठन किया गया था जिससे इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।इसी क्रम में भोपा पुल के नीचे एसओजी व थानां नई मंडी पुलिस ने चैकिंग के दौरान 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम नीतीश उर्फ निशु पुत्र अरविंद निवासी नरोत्तमपुर माजरा थानां तितावी,गौरव पुत्र अनिल निवासी दतियाना थानां छपार व आदेश पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम नरोत्तमपुर थानां तितावी है जो तीनों ही अभियुक्त जिला मुज़फ्फरनगर के निवासी है।पकड़े गए अभियुक्तो के पास से अवैध असलाह 1 तमंचा 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 315 बोर,2 नाजायज चाकू,व रोडवेज बस से लूटी गयी रकम 20 हजार सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।पकड़े गए अभियुक्तो से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि इन्होंने ही कुछ दिन पूर्व मंडी क्षेत्र में भोपा बाईपास से रोडवेज बस की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।पकड़े गए अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके है।गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है और उम्मीद है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।