अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता श्री आज़म खान के विरुद्ध प्रदेश सरकार ने झूठे मुकद्दमों में जेल भेजे जाने के विरोध में अलीगढ़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क कठपुला पर एकदिवसीय सांकेतिक उपवास किया मुँह पर काली पट्टी बंद कर प्रदेशन किया व सीओ अनिल समानिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया इस मौके पर अर्जुन ठाकुर रंजीत चौधरी आशीष मोहन यादव आमिर आबिद मो सालिम आदित्य जूनिनी सचिन यादव इंदू यादव मोहसिन मेवाती अरशद अज़ीम अब्बासी आदि मौजूद रहे
आपको बता दें सांसद आजम खां पर लगभग 85 मुकदमे दर्ज हैं। गैर जमानतीय वारंट और कुर्की का आदेश जारी होेने के बाद आजम खां ने अपनी पत्नी और बेटे से बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट ने उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जेल प्रशासन ने उनको गुरुवार को सीतापुर की जेल भेज दिया था। शनिवार की सुबह उनको कोर्ट के आदेश पर सीतापुर से रामपुर लाया गया।