नाबालिग के दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिंगरौली मध्यप्रदेश
सिंगरौली जिले में बीती रात्रि धुतरा निवासी नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बैढ़न कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं आरोपी को जल्द पकड़ने पर गॉव के लोगों एवं पीड़ित परिजनों ने कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय व पुलिस टीम की सराहना की। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, मेरी नाबालिग बेटी बेर तोड़ने गई थी जहां उकसा निवासी आरोपी मुन्नालाल जबरदस्ती पकड़ कर सुनसान जगह ले जाकर दरिंदगी की हद पार करते हुए दुष्कर्म किया और किसी से न बताने की धमकी देते हुए फरार हो गया उसके बाद रोते बिलखते नाबालिग बेटी घर आई और सारी घटना बताई, जिसके बाद इसकी सूचना थाने में दी जैसे ही कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय को घटना का पता चला तो तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया,और एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म के आरोपी मुन्नालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है