सिंगरौली: सिंगरौली में अब जरुरी सामन की होगी होम डिलेवरी आदेश जारी
सिंगरौली संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान सिंगरौली शहर वासियों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने दिए हैं इस दौरान आप सिर्फ अपने घरों में रहें और संबंधित जगह के संपूर्ण एड्रेस के साथ अपने आसपास स्थापित स्टोर पर जो सामान चाहिए उसकी लिस्ट बनाकर निर्धारित समय पर दुकानदार के वाट्सअप नंबर पर भेजें दुकानदार आपको आपके सामान की होम डिलीवरी दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक करवाएगा इस बात के आदेश आज सिंगरौली जिले की कलेक्टर की एबीएस चौधरी ने जारी किए हैं