तारिक अब दुनिया में नहीं रहा। केवल दुनिया में उसका नाम रहेगा। तारिक की सांसें 10 मार्च से ही टूटने लगी थीं। हर लम्हा उसकी जिंदगी पर भारी पड़ रहा था। 20 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे तारिक की शुक्रवार देर रात मौत हो गई।

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 23 फरवरी को ऊपरकोट कोतवाली पर हुए उपद्रव के दौरान बाबरी मंडी में सांप्रदायिक टकराव में गोली लगने से घायल मो. तारिक की शुक्रवार की रात 9.05 बजे मौत हो गई। 20 दिन से जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।



मौत की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर अधिकारियों व फोर्स की हलचल बढ़ गई। देर रात समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी। इधर, इस खबर के बाद बाबरी मंडी सहित शहर के अन्य इलाकों में जबरदस्त तनाव के हालात थे। सुरक्षा की दृष्टि से यलो स्कीम लागू कर शहर को 25 सेक्टरों में बांट दिया गया है और जिले के पांचों एसडीएम स्पेशल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर दिए गए हैं।
होली की शाम को ही तारिक की हालत बिगड़ गई थी और ब्रेन में क्लॉटिंग के चलते उसे 10 मार्च से वेंटिलेटर पर रख दिया गया था। शुक्रवार को जुमे का दिन सकुशल बीत गया। लेकिन रात करीब नौ बजे तारिक की तबियत बिगड़ गई। 9.05 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, एसपी यातायात, सिटी मजिस्ट्रेट आदि पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच हारिश ने तारिक की मौत की पुष्टि की है।
बाबरी मंडी की घटना में जख्मी तारिक को शुक्रवार देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। शहर में हालात व तनाव को देखते हुए यलो स्कीम लागू कर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। 
- मुनिराज जी, एसएसपी


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image