अलीगढ़ उत्तर प्रदेश न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टी.वी. के मालिक और मुख्य सम्पादक अर्नव गोस्वामी द्वारा दिनांक 21 अप्रैल 2020 को अपने चैनल पर पालघर महाराष्ट्र में हुई संतो की हत्या पर डिबेट करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की अध्यक्षा माननीया श्रीमती सोनिया गाँधी जी के प्रति अत्यंत ही शर्मनाक और घिनौनी टिप्पणियां की गई हैं और अपने वक्तव्यों द्वारा देश के बहुसंख्यक समुदाय को श्रीमाती सोनिया गाँधी जी के विरुद्ध उकसाने का कार्य किया है उनके इस अक्षम्य कृत्य से कांग्रेसजनों में भारी रोष है इस रोष के चलते अपने प्रथम विरोध प्रदर्शन के रूप में उपरोक्त अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल द्वारा उपरोक्त अर्नव गोवामी के विरुद्ध क्वार्सी थाने में एफ़.आई. आर दर्ज कराई है I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि अर्नव गोस्वामी द्वारा एक सम्मानित महिला के प्रति जिस प्रकार की अशोभनीय शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया है वो अत्यंत ही निंदनीय व कठोर दंडनीय है इसके लिये अर्नव गोस्वामी का पत्रकारता का लाइसेंस हमेशा के लिये निरस्त किया जाये व उनके चैनल को भी प्रतिबंधित किया जाये मेरा समस्त राजनेतिक लोगों से अनुरोध है कि वे देश में स्वस्थ एवं चरित्रपूर्ण वातावरण निर्माण करने के लिये प्रयास करें जिससे कि हमारे देश की उच्च संस्कृति की रक्षा हो सके इस मामले में हम उपरोक्त पत्रकार के विरुद्ध एफ़. आई. आर दर्ज करके कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हैं I इस अवसर पर उपस्थित विवेक बंसल के सहयोगियों में प्रदीप रावत, नितेश कुमार, सागर सिंह तौमर, पिंकू बघेल, शाहिद खान, आनद बघेल, उमेश अग्रवाल आदि थे I
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल द्वारा उपरोक्त अर्नव गोवामी के विरुद्ध क्वार्सी थाने में एफ़.आई. आर दर्ज कराई है I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि अर्नव गोस्वामी द्वारा एक सम्मानित महिला के प्रति जिस प्रकार की अशोभनीय शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया है वो अत्यंत ही निंदनीय व कठोर दंडनीय है इसके लिये अर्नव गोस्वामी का पत्रकारता का लाइसेंस हमेशा के लिये निरस्त किया जाये व उनके चैनल को भी प्रतिबंधित किया जाये