अलीगढ़: अकराबाद के मिर्जा चांदपुर गांव के व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट को ICMR की गाइडलाइन्स के अनुसार पाया गया नेगेटिव, मरीज को घटती हुई अवस्था में है कोरोना।
अकराबाद क्षेत्र के मिर्जा चांदपुर के व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव के सम्बंध में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आवश्यक एवं महत्पूर्ण जानकारी दी है। डीएम श्री सिंह ने कहा है कि मिर्जा चांदपुर के व्यक्ति शहादत पुत्र रियासत अली, उम्र 26 वर्ष की *कोरोना की दूसरी जांच रिपोर्ट को नेगेटिव पाया गया है। शहादत की पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी परंतु दूसरी रिपोर्ट में मरीज को कोरोना घटती हुई अवस्था में आया है जिसे ICMR की गाइडलाइन्स के अनुसार नेगेटिव माना जाता है।* डीएम श्री सिंह ने बताया कि मरीज शहादत को आइसोलेशन में सतत निगरानी में रखा गया है और *24 घंटे के अंदर उसकी तीसरी जांच भी कराई जाएगी। यदि तीसरी जांच रिपोर्ट भी नेगवतिवे आती है तब मरीज को पूर्ण रूप से ही कोरोना नेगेटिव माना जायेगा।* अभी मरीज को संदिग्ध मानते हुए कड़ी निगरानी में रखा गया है।
👇देखिये जांच रिपोर्ट👇