अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ में पाए गए 29 जमाती लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, डीएम ने जताई खुशी और जनपदवासियों की दी बधाई।
परिस्थिति चाहे जो भी हो *जनहित सर्वोपरि को ध्यान में रखकर जो कार्य किया जाता है उसमें लोगों की दुआएं और ईश्वर का आशीर्वाद भी हमेशा साथ रहता है। ऐसा ही हमेशा से होता चला आया है अलीगढ़ के डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के साथ। लोगों की पीड़ा को अपना समझकर कार्य करने वाले डीएम श्री सिंह को आज एक और बड़ी राहत वाली खबर प्राप्त हुई।*
डीएम श्री सिंह ने प्रसन्नता के साथ अवगत कराया कि *जनपद में पाए गए 29 जमातियों की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।* डीएम श्री सिंह ने कहा कि यह खुशी का पल है और और जनपदवासियों की दुआओं तथा चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और पूरे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की मेहनत का नतीजा है कि अलीगढ़ में जितने भी जमाती पाए गए हैं उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है। इस पर डीएम ने जनपदवासियों को बधाई दी है और इसके साथ ही अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें।
*👇देखिये जांच रिपोर्ट👇*