अलीगढ़ में पाए गए 29 जमाती लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, डीएम ने जताई खुशी और जनपदवासियों की दी बधाई। परिस्थिति चाहे जो भी हो *जनहित सर्वोपरि को ध्यान में रखकर जो कार्य किया जाता है उसमें लोगों की दुआएं और ईश्वर का आशीर्वाद भी हमेशा साथ रहता है। ऐसा ही हमेशा से होता चला आया है अलीगढ़ के डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के साथ। लोगों की पीड़ा को अपना समझकर कार्य करने वाले डीएम श्री सिंह को आज एक और बड़ी राहत वाली खबर प्राप्त हुई।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


अलीगढ़ में पाए गए 29 जमाती लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, डीएम ने जताई खुशी और जनपदवासियों की दी बधाई।


परिस्थिति चाहे जो भी हो *जनहित सर्वोपरि को ध्यान में रखकर जो कार्य किया जाता है उसमें लोगों की दुआएं और ईश्वर का आशीर्वाद भी हमेशा साथ रहता है। ऐसा ही हमेशा से होता चला आया है अलीगढ़ के डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के साथ। लोगों की पीड़ा को अपना समझकर कार्य करने वाले डीएम श्री सिंह को आज एक और बड़ी राहत वाली खबर प्राप्त हुई।


डीएम श्री सिंह ने प्रसन्नता के साथ अवगत कराया कि *जनपद में पाए गए  29 जमातियों की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।* डीएम श्री सिंह ने कहा कि यह खुशी का पल है और और जनपदवासियों की दुआओं तथा चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और पूरे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की मेहनत का नतीजा है कि अलीगढ़ में जितने भी जमाती पाए गए हैं उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है। इस पर डीएम ने जनपदवासियों को बधाई दी है और इसके साथ ही अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें।


*👇देखिये जांच रिपोर्ट👇*


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image