अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
*लापरवाही पर बरतने पर धनीपुर मंडी में व्यापारियों पर गिरी गाज,मंडी सभापति ने लाइसेंस किये निलंबित।*
*डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश दिनांक 09/04/2020 को कोरोना कोविड -19 के वचाव हेतु व्यापारियों को दिशा निर्देश जारी किए गये थे जिनका अनुपालन स्वयं व्यापारियों को करना /कराना था तथा मंडी समिति अलीगढ़ द्वारा अनुपालन हेतु व्यापारियों को निर्देश जारी किए गये फिर भी उनके द्वारा अनुपालन न किए जाने के कारण नगर मजिस्ट्रेट /सभापति मंडी समिति अलीगढ़ श्री विनीत कुमार सिंह द्वारा लापरवाही बरतने पर निम्न लिखित सब्ज़ी व्यापारियों 1- भोला सिंह हरी सिंह दुकान संख्या b12 ,2-सलीम कल्लू दुकान संख्या b25 ,3 अनवार अली जफरुद्दीन दुकान संख्या b11 , एवं पवन कुमार एण्ड ब्रदर्स दुकान संख्या b23 के लाईसेंस निलम्बित किए गये।*
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी में किसी के द्वारा लापरवाही की गई तो सीधे कार्यवाही की जाएगी।