छपार थानाक्षेत्र के गांव खामपुर के चौकीदार की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई तो  क्षेत्र के चौकी प्रभारी ने चौकीदार की अर्थी को कंधा देकर मानवता का परिचय दिया है।

खाकी द्वरा मानवता की एक ओर तस्वीर आई सामने चौकीदार की अर्थी को चौकी इंचार्ज ने दिया कंधा


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फर नगर के  छपार थानाक्षेत्र के गांव खामपुर के चौकीदार की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई तो  क्षेत्र के चौकी प्रभारी ने चौकीदार की अर्थी को कंधा देकर मानवता का परिचय दिया है।आपको बता दें कि गांव खामपुर निवासी मालू पुत्र धर्मी चौकीदार के रूप में कार्य करते थे। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे, रविवार को उनकी मृत्यु हो गई।  मृतक के कोई संतान नही थी। सोमवार को उसके अंतिम संस्कार में हल्का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र शर्मा ने मृतक की अर्थी को कन्धा दिया। एसआइ ने बताया कि चौकीदार ने निस्वार्थ रूप से गांव की सेवा की, वह सम्मान के हकदार है। इससे पहले उंहोने कभी भी किसी को कन्धा नही दिया था और यह तो हमारे क्षेत्र के सम्मानित चौकीदार थे जिन्होंने लंबे समय तक इस क्षेत्र की सेवा की है पुलिस तो उन लोगों के साथ भी खड़ी है जिनको वह जानती तक नहीं।।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image