अलीगढ़। देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर आज उनको श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल जी ने अपने कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड, पड़ाव दुबे तथा ग्राम कीरतपुर में उनके चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया । इसके साथ साथ विवेक बंसल जी ने पड़ाव दुबे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप भी जलाये । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन भी किया गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में राजू पासवान सागर सिंह तौमर, सुनील जाटव, नीतेश कुमार, आनंद बघेल, शाहिद खान, पुनीत कुमार, तेजवीर सिंह बघेल, पुनीत कुमार, आदि थे ।
अलीगढ़ में कोरोना वायरस से चल रहे सामाजिक संघर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल लगातार काफी सक्रिय योगदान कर रहे हैं इसी क्रम में आज उन्होंने अलीगढ़ के जमालपुर स्थित हमदर्द नगर D किरमानी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में और धौर्रा माफ़ी में वादी ए इस्माइल के आसपास क्षेत्र में स्वयं सैनिटाइज़ेशन किया इसके बाद तस्वीर महल चौराहे पर ज़रुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी बांटी I दोपहर बाद उनका ये अभियान ग्राम नौहती के शेष बचे हुये भाग व ग्राम कीरतपुर में जारी रहा यहाँ पर उन्होंने सैनिटाइज़ेशन किया तथा मास्क भी बांटे I इसके साथ साथ उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना वायरस से बचाव के लिये विस्तृत संवाद किया I इस दौरान उनके साथ उनके सहयोगियों में शालिनी चौहान, राजू पासवान, आनंद बघेल, सागर सिंह तोमर, नीतेश कुमार, क़ुतुबुद्दीन, वीनेश कुमार सिंह, हरीश सैनी, पिंकू बघेल, पुनीत कुमार, यतेंद्र शर्मा, उमेश तौमर, पन्नालाल तौमर, छत्रपाल शर्मा,
देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर आज उनको श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल जी ने अपने कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड, पड़ाव दुबे तथा ग्राम कीरतपुर में उनके चित्र व प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया । इसके साथ साथ विवेक बंसल जी ने पड़ाव दुबे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप भी जलाये । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन भी किया गया ।