देश में  लॉक डाउन के चलते इन लोगों के लिए और भी मुसीबत खड़ी हो गई इन लोगों का कहना है कि हमारे लिए सरकार ने ना तो कोई रहने के लिए घर है कोई जगह आखिर हम लोग कहां जाए दिन और रात सड़क में गुजारने वाली यह सब लोगों का कहना है कि अभी इधर बैठे हैं तो यहां से भगा देएंगे प्रशासन और रेलवे स्टेशन जाएंगे तो वहां से बताएं आखिर अब हम लोग कहां बैठे हैं कहां सोए हैं कहां रहे हमारे लिए मुसीबत के ऊपर मुसीबत खड़ी है आखिर हमारी कोई सुनेगा या ना सुनेगा

अलीगढ़:आज मुरादाबाद सिविल लाइन मनोकामना मंदिर के पास कुछ फुटपाथ में रहने वाले लोगों से मुलाकात की जिनके पास ना घर है  ना कहीं कोई ठहरने का जरिया है यह सब लोग अभी दिन और रात सड़क पर ही काटते हैं और हमारे देश में  लॉक डाउन के चलते इन लोगों के लिए और भी मुसीबत खड़ी हो गई इन लोगों का कहना है कि हमारे लिए सरकार ने ना तो कोई रहने के लिए घर है कोई जगह आखिर हम लोग कहां जाए दिन और रात सड़क में गुजारने वाली यह सब लोगों का कहना है कि अभी इधर बैठे हैं तो यहां से भगा देएंगे प्रशासन और रेलवे स्टेशन जाएंगे तो वहां से बताएं आखिर अब हम लोग कहां बैठे हैं कहां सोए हैं कहां रहे हमारे लिए मुसीबत के ऊपर मुसीबत खड़ी है आखिर हमारी कोई सुनेगा या ना सुनेगा कहना काफी मुश्किल है लेकिन मीडिया के जरिए यह दर्द भरी आवाज जरूर लोगों की नींद खुलेगी और हमारी यह आवाज और यह समस्या सरकार के कानों तक  पहुंचे धन्यवाद  मैं  


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image