मुजफ्फरनगर। पत्रकार रोहित त्यागी के आवास पर कोरोना फाइटरों पर की गई पुष्पवर्षा,पुष्पवर्षा के पश्चात माहे रमजान को लेकर की गई बैठक, बैठक के दौरान गांव के गणमान्य लोगों के साथ साथ मस्जिदों के इमाम रहे मौजूद
जब से सम्पूर्ण भारतवर्ष में कोरोना वाइरस ने दस्तक दी है तभी से पुलिस प्रशाशन व डॉक्टर की टीम ने इस कोरोना में इस कोरोना से फाइट करते हुए हमारी रक्षा की है और कर रहे है, लोकड़ाऊंन की अवधि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बढ़ा दी गयी है जो अब 3 मई तक जारी रहेगी।जब से कोरोना वाइरस ने भारत मे दस्तक दी है तभी से ही हमारी पुलिस टीम व डॉक्टर की टीम हमारी सुरक्षा में लगी हुई है लोगो को अपने घरों में रहने की अपील कर रही है,लोकड़ाऊंन का पालन करने की बात कही जा रही है।इस समय पूरे भारतवर्ष में अगर कोई भी है जो इस समय इस कोरोना आपदा से हमारी जान बचाने की जी जान से कोशिश में जुटे हुए है तो वो सिर्फ पुलिस प्रशाशन व डॉक्टर की टीम है,जो हर समय हमारे लिए तैय्यार है।इसी लोकड़ाऊंन के चलते थानां शाहपुर क्षेत्र के गांव बसधारा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रोहित त्यागी के आवास पर थानाध्यक्ष शाहपुर व उनकी टीम पर गांव के गणमान्य लोगों व मस्जिदों के इमामो के द्वारा पुष्पवर्षा की गई।इस पुष्पवर्षा के पश्चात आने वाले माहे रमजान को लेकर एक बैठक की गई।इस बैठक के दौरान गांव के गणमान्य लोगों के साथ साथ गांव की तमाम मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे,इस बैठक के दौरान आए हुए गणमान्य लोगों ने एसआई अशोक पाल,ज्ञानेंद्र यादव से माहे रमजान को लेकर कुछ बातों पर डिस्कस किया जिसमें अशोक पाल के द्वारा बताया गया कि अब रमजान के पाक महीना शुरू होने वाला है और हम यही चाहते है कि जो ये लोकड़ाऊंन चल रहा है यह इसी तरह चलता रहे,जैसे आप लोग इस वक्त नमाज अपने घरों में पढ़ रहे है ठीक रमजान माह में भी इसी तरह पढ़े,मस्जिदों में सिर्फ 3 आदमी ही नमाज अदा करे, नमाज पढ़ते समय डिस्टेन्स का पालन करे,ओर गांव अनावयशक रूप से न घूमे।वही मस्जिदों के इमामो ने रोज इफ्तार व सहरी के बारे में पूछा तो बताया कि गांव में फ्लो की ठेली लगा दी जाएगी जिससे आप फ्लो की खरीदारी कर सके और साथ ही सहरी के समय सायरन बजाने व टाइम बताने में कोई परेशानी आप लोगो को नही होगी।वही बैठक में आये हुए गणमान्य लोगों के द्वारा पुलिस प्रशाशन को आश्वस्त किया गया कि हमारी तरफ से कोई भी आप लोगो को परेशानी नही होगी।