जनपद में घोषित हाॅट स्पाॅट इलाके क्रमषः उस्मानपाड़ा, नीवरी, गोविन्द नगर के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा अवगत कराया कि 98 प्रतिशत कार्ड धारकों को चावल का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) के द्वारा अवगत कराया गया कि इन इलाकों में लोगों को आवष्यक एवं खाद्य वस्तुए डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि हाॅट स्पाट के साथ साथ कन्टेनमेन्ट जोन धोर्रा माफी व जमालपुर में नियमित रूप से साफ-सफाई सेनिटाइजेषन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। 

अलीगढ़। आपातकालीन स्थिति में निजी व सरकारी अस्पताल देखें नियमित रूप से मरीज, मरीजों की सूची बनाकर सीएमओ को कराएं उपलब्ध।


*मरीज नही देखने जैसी शिकायतों के संबंध में जिला चिकित्सालय मलखान सिंह के सीएमएस, मलखान सिंह चिकित्सालय को दी गई चेतावनी।*


*आईजीआरएस पर कोविड की लंबित शिकायतों पर जताई कड़ी नाराजगी, एसडीएम को फ़ोन पर लगाई फटकार।*



*पेयजल की समस्या के लिए पीडी डीआरडीए को किया नामित, रजवाड़ों में पानी, तालाबों की खुदाई तथा खराब हैंडपंपों को जल्द सही कराएं नोडल अधिकारी - डीएम।*


*हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन में आवश्यक खाद्य पदार्थों की हो शत-प्रतिशत आपूर्ति - डीएम।*


सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देषों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 24.04.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-


1. मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शाहपुर में मृतक महिला मंजू देवी के परिवार, केयरवेल डाइग्नोस्कि सेण्टर एवं वकार हर्ट क्लीनिक के समस्त स्टाफ की सैम्पलिंग हो गयी है। अधोहस्ताक्षरी के आधिकारिक ट्यूटर एकाउट पर जीतू शर्मा के द्वारा कैंसर के इलाज हेतु नोयडा जाने की अनुमति माॅगी गयी है। निर्देष दिये कि उक्त कैंसर पीड़ित का कोरोना टेस्ट के बाद मरीज को नोयडा जाने की अनुमति दे दी जाये तथा कोरोना मरीज असलम के परिवार के 03 लोगों की सैम्पलिंग तथा आमिर, बीआरसी तहसील कोल के सैम्पलिंग आज ही कराया जाना सुनिश्चित करें।  


2. जनपद में संचालित निजी अस्पताल, सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय तथा महिला चिकित्सालय आपात स्थिति में मरीज को देखने से मना नही कर सकते। अस्पताल में यदि कोई मरीज आता है तो कोरोना से बचाव के दष्टिगत सभी सावधानिया बरतते हुऐ मरीज को भर्ती किया जाये। यदि किसी अस्पताल के द्वारा आपातकाल की स्थिति में मरीज को भर्ती किये जाने से मना किया जाता है तो उस अस्पताल/ अस्पताल के सक्षम पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह संज्ञान में आया है कि जिला चिकित्सालय मलखान सिंह में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में नही देखा जा रहा है तथा मरीज बापस किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में स्पष्ट रूप से निर्देश दिये जाते है कि जिला चिकित्सालय मलखान सिंह में नियमित रूप से मरीजों को देखा जाये। यदि मरीजों को न देखने की शिकायतें पुनः संज्ञान में आती है तो मुख्य चिकित्साअधीक्षक मलखान सिंह के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


3. पुलिस अधीक्षक(अपराध) के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जवां, क्वार्सी थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मिले मरकज में शामिल लोगों के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि उक्त लोगों की कोरोना जाॅच हेतु सैम्पलिंग आज की कराया जाना सुनिश्चित करें। जेएन मेडीकल काॅलेज में कोरोना से सम्बन्धित 200 जाॅच लम्वित है। निर्देश दिये गये कि प्रधानाचार्य जेएन मेडीकल काॅलेज से समन्वय स्थापितकर सभी लम्बित जाॅच रिपोर्ट को उपलब्ध करा ली जायें।
 
4. जनपद में घोषित हाॅट स्पाॅट इलाके क्रमषः उस्मानपाड़ा, नीवरी, गोविन्द नगर के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा अवगत कराया कि 98 प्रतिशत कार्ड धारकों को चावल का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) के द्वारा अवगत कराया गया कि इन इलाकों में लोगों को आवष्यक एवं खाद्य वस्तुए डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि हाॅट स्पाट के साथ साथ कन्टेनमेन्ट जोन धोर्रा माफी व जमालपुर में नियमित रूप से साफ-सफाई सेनिटाइजेषन एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। 


5. उप श्रम आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रमिकों को भरण पोषण के लिये जनपद में 18090 श्रमिकों के सापेक्ष 16566 श्रमिकों के खाते में धनराषि हस्तान्तरित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा 900 श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्र से 400 श्रमिकों को धनराषि को धनराषि हस्तान्तरित करने की कार्यवाही प्रारम्भ दी गई है। निर्देश दिये कि कि आगामी बैठक में उक्त कार्य को पूर्ण करते हुऐ अपनी हस्ताक्षरित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। 


6. जनपद में पेयजल की समस्याओं के निराकरण हेतु परियोजना निदेषक, ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व जिला पंचायती राज अधिकारी से समन्वय स्थापितकर जनपद के नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में खराब सरकारी हैण्ड पम्पों की तत्काल मरम्मत कराई जाये। इसके अतिरिक्त रजवाहों में पानी की उपलब्धता तथा तालाबों की खुदाई भी सुनिष्चित की जाये। यह भी निर्देष दिये जाते है कि पेयजल के लिये नामित नोडल अधिकारी सिचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद में किसी एक नदी को चिन्हित कर उसकी साफ सफाई करने तथा उसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिये कार्ययोजना बनाकर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे।


7. उप कृषि निदेषक के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में जनपद में मक्का बाजरा की बुबाई कम की जाती है। इस सम्बन्ध में निर्देष दिये गये कि मक्का व बाजरा की खेती करने के लिये किसानों को प्रेरित कर मक्का बाजरा की खेती के लिये 10 हजार हैक्टेयर पर खेती कराये जाने के प्रयास किये जायें।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image