झांसी मीडिया क्लब झांसी के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि भारतवर्ष में इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया को चौथा स्तम्भ माना गया है। साथ ही सच लिखने की आजादी प्रदान की गई है। चौथा स्तम्भ ने कई बड़े खुलासे किये है इस कारण लोगों का चौथे स्तम्भ पर विश्वास कायम है। चैनल आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी व उनके परिवार पर कुछ लोगेां ने हमला किया है। यह मला अर्नव गोस्वामी पर नहीं बल्कि चौथे स्तम्भ की सच्चाई पर हुआ है। इसकी झांसी मीडिया क्लब कड़े शब्दों में निंदा करते हुये मांग करता है कि अर्नव गोस्वामी व उनके परिवार पर हमला करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाये

झांसी। झांसी मीडिया क्लब झांसी के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि भारतवर्ष में इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया को चौथा स्तम्भ माना गया है। साथ ही सच लिखने की आजादी प्रदान की गई है। चौथा स्तम्भ ने कई बड़े खुलासे किये है इस कारण लोगों का चौथे स्तम्भ पर विश्वास कायम है। चैनल आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी व उनके परिवार पर कुछ लोगेां ने हमला किया है। यह मला अर्नव गोस्वामी पर नहीं बल्कि चौथे स्तम्भ की सच्चाई पर हुआ है। इसकी झांसी मीडिया क्लब कड़े शब्दों में निंदा करते हुये मांग करता है कि अर्नव गोस्वामी व उनके परिवार पर हमला करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाये ताकि चौथे स्तम्भ पर कोई हमला करने की पुन: हिम्मत न कर सके। अगर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता तो पत्रकार कैमरे व कमल सड़क पर रखकर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर रानू साहू कोषाध्यक्ष झंासी मीडिया क्लब, रवि शर्मा उपाध्यक्ष, अनंजय नेपाली, राजेश चौरसिया, हरिकिशन चतुर्वेदी, रामकुमार साहू, राहुल कोष्टा, बृजेश साहू, मनीष अली आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image