*कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 17.04.2020 समय अपरान्ह 01ः00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई बैठक।*
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देषों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 17.04.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देषों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देष दिये गयेः-
*1. जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा सेनेटाइज किये गये प्रत्येक ग्राम की जो सूची कोरोना कन्ट्रोल रूम मे उपलब्ध कराई गयी है, उसके अनुसार फीडबैक लेने पर ज्ञात हुआ है कि 50 प्रतिशत गांव में सेनेटाइज एवं साफ-सफाई का कार्य नही हुआ है। इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देश दिये गये कि आगामी 03 दिवस के अन्दर जनपद के प्रत्येक ग्राम को सेनेटाइज तथा समुचित साफ-सफाई का कार्य करा दिया जाये। इस कार्य का पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा स्वयं किया जाये तथा जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम को गलत सूचना उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से चेतावनी जारी कर जिला पंचायतीराज अधिकारी का स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाये।*
*2.डीएम श्री सिंह ने कहा कि जनपद में खाद्यान्न की कोई कमी नही है। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि गरीब व असहाय व्यक्तियों को देने हेतु खाद्यान सामिग्री के पैकिट बनाये जायें। खाद्यान के एक पैकिट में 02 किलो चावल, 03 किलो आलू, 03 किलो आटा, 01 किलो दाल तथा तेल व नमक रखा जाये। आवश्यकता अनुसार सभी उपजिलाधिकारी एवं समस्त मजिस्ट्रेट को खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध करा दिए जाए।*
*3.अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्य जनपदो के ऐसे लोग जो क्वान्टीन अवधि पूर्ण कर चुके है, उन सभी को उनके गृह जनपद भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि तब्लीगी जमातियों को छोडकर ऐसे अन्य जमाती जो क्वारन्टीन अवधि पूर्ण कर चुके है, उनकी सूची तैयार कर ली जाये। ऐसे जमातियो के सम्बन्ध में शासन से निर्देश प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि शासन के निर्देश पर जो बसें कोटा गई हैं, उनकी सूची नगर निगम को उपलब्ध करा दी जाये ताकि उन बसों के लोटने पर उन्हें पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया जा सके।*
*5.उप श्रमआयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रमिकों को भरण पोषण के लिये जनपद में 18090 श्रमिकों के सापेक्ष 14996 श्रमिकों के खाते में धनराषि हस्तान्तरित कर दी गई है। उक्त प्रगति पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। निर्देश दिये कि आगामी बैठक में उक्त कार्य को पूर्ण करते हुऐ अपनी हस्ताक्षरित आख्या उपलब्ध कराना सुनिष्चित करायें।*
*6.अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि यह ज्ञात हुआ है कि मेडीकल टीमों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने पर जो लोग सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित मिल रहे हैं, उन्हें पीडितों के घरों में क्वारन्टीन कराया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में जो भी लोग सर्दी,खांसी व बुखार से पीड़ित पाये जा रहें है उनको सरकारी स्कूल अथवा पंचायती घर में होम कोरोन्टाइन किया जाये। ऐसे पीड़ितों को उनके घरों में कोरोन्टीन न किया जाये।*
*7.गठित की गई स्वास्थ्य टीमों को दवायें उपलब्ध कराने के लिये 3000 मेडीकल किट तैयार की गयी हैं, उन्हें समस्त मेडीकल टीमो में वितरित कर दिया जाये तथा सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी को अवगत करा दिया जाये। एक स्वास्थ्य टीम को 10 मेडीकल किट एक थर्मामीटर के साथ उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये है। पूर्व की समीक्षा बैठकों में दिये गये निर्देशों का मुख्य चिकित्साधिकारी अक्षरसः पालन करायें।*
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि/रा) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी,उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।