मुंबई। आज हमारे बीच एक जानी-मानी हस्ती नहीं रही ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने निधन की पुष्टि की है.
मंगलवार को रणधीर कपूर ने कहा था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'' लेकिन इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
ऋषि कूपर दिग्गज अभिनेता राज कपूर के दूसरे बेटे थे. ऋषि कपूर के सहोदर हैं- रणधीर कपूर, ऋतु नंदा, रिमा जैन और राजीव कपूर. ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1973 में बॉबी फ़िल्म से की थी. इसके साथ ही वो बाल कलाकार के रूप में श्री 420 और मेरा नाम जोकर में भी दिखे थे. ऋषि कपूर ने आख़िरी फ़िल्म इमरान हाशमी के साथ द बॉडी में काम किया था. ऋषि कपूर ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी अगली फ़िल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ होगी. ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म द इंटर्न की हिंदी रिमेक होती.
किस बीमारी से जूझ रहे थे ऋषि कपूरबॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर का इलाज़ कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. कई महीनों तक वहां पर इलाज़ कराने के बाद ऋषि कपूर ने 2019 में भारत वापसी की थी. लेकिन भारत वापस आने के बाद भी लगातार उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. इससे पहले वे फ़रवरी महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे.
कपूरबॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर का इलाज़ कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. कई महीनों तक वहां पर इलाज़ कराने के बाद ऋषि कपूर ने 2019 में भारत वापसी की थी. लेकिन भारत वापस आने के बाद भी लगातार उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. आज जंग हार गए नहीं रहे हमारे बीच निधन हो गया