अलीगढ़। कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सीडीओ ने कलक्ट्रेट सभागार में आईएमए व पीडीए के चिकित्सकों के साथ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर सीडीओ श्री अनुनय झा ने आज कलक्ट्रेट सभागार में आईएमए व पीडीए के चिकित्सकों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने निम्न निर्देश दिए।
1-क्लीनिक,अस्पताल,नर्सिंग होम में बुखार,खांसी के रोगियों की ओपीडी की जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
2-ओपीडी में बुखार,खांसी के रोगियों की सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
*कोरोना के लक्षण वाले रोगियों का नाम पता,मोबाइल नंबर सीएमओ के मोबाइल पर दिया जाए ताकि उन व्यक्तियों से कांटेक्ट किया जा सके इसके लिए मरीज का नाम पता देने वाले चिकित्सक का नाम गोपनीय रहेगा*
4-ओपीडी/आईपीडी में बाहर के जिले के रोगियों को भर्ती न किया जाए पहले उन्हें दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय भेजा जाए वहां से उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उनका इलाज किया जाए।