कोरोना की प्रभावी रोकथाम तथा जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत शाहजमाल इलाका तथा भुजपुरा सब्जी मंडी को किया पूर्ण रूप से बंद।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश


*कोरोना महामारी के संबंध में प्रतिदिन की तरह डीएम ने की कलेक्ट्रेट में बैठक, एसएसपी, सीडीओ व कंट्रोल रूम प्रभारी तथा अन्य अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित।*


*सुरक्षा की दृष्टि से कंटेनमेंट जोन में हुई सख्ती, हॉट-स्पॉट ज़ोन की भांति होगी कार्यवाही।*


*कोरोना की प्रभावी रोकथाम तथा जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत शाहजमाल इलाका तथा भुजपुरा सब्जी मंडी को किया पूर्ण रूप से बंद।*


*पुष्टाहार वितरण की सूची समस्त विवरण के साथ कंट्रोल रूम में कराई जाए उपलब्ध, कण्ट्रोल रूम के द्वारा की जाए पुष्टाहार वितरण का सत्यापन।*


*मनरेगा, सड़क निर्माण तथा प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के तहत कंटेनमेंट जोन/ सील किए गए इलाकों को छोड़कर नगर निगम तथा नगरीय निकाय में शुरू कराएं कार्य।*


सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देषों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 22.04.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रषासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देषों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देष दिये गयेः-


1. राजस्थान के कोटा से अब तक कुल 142 छात्र-छात्रायें अलीगढ में आ चुके है, जिसमें से 22 छात्रों को उनके गृह जनपद पहले ही पहुॅचा दिया गया है। शेष 120 छात्र/छात्रायें की कोरोना जाॅच के लिये सैम्पल गये थे, जिसमें से 90 की रिपोर्ट नगेटिव आई है, उन्हें खाद्य सामिग्री/भोजन के साथ उनके गृह जनपद भेजने की तत्काल कार्यवाही की जाये। शेष 30 छात्रों की रिपोर्ट नगेटिव आती है तो उन्हें भी उनके गृह जनपद भेज दिया जाये। यदि किसी एक छात्र की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो शेष 30 छात्रों को क्वारीटीन कराते हुये आवष्यक कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक सभी छात्रों का विवरण संकलित कर उसकी सूची कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें। 


2. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना मरीज जाकिर व मृतक मेहराजुद्दीन के सम्पर्क में आने वाले सभी 24 व्यक्तियों तथा कोटेदार के यहाॅ राशन लेने वाले 20 व्यक्तियों की कोरोना जाॅच के लिये सैम्पलिंग दिनांक 21.04.2020 कर ली गई है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये मृतक मेहराजुद्दीन के सम्पर्क में आये उसके साले के लड़के यासीन की कोरोना जाॅच के लिये सैम्पलिंग करा ली जाये।


इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया मित्तल डाइग्नोस्टिक सेण्टर के मालिक डा0 सुनील मित्तल तथा उनके पूरे स्टाफ की जाॅच रेपिड टेस्टिंग में नेगेटिव आई है, जिन्हें होम क्वारन्टीन करा दिया गया है तथा एक्स रे करने वाले लैव टेक्नीषियन कोे छेरत मेडीकल काॅलेज मे क्वारन्टीन करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देष दिये गये कि कोरोना पाॅजिटिव मो0 इकवाल के परिवारीजन तथा मृतक मेहराजुद्दीन का लड़का होम्यापेथिक मेडीकल कालेज छेरत में क्वारन्टीन करये गये है। उनकी सैम्पलिंग आज ही सुनिष्चित कर ली जाये। इसके साथ ही वकार हार्ट सेण्टर तथा केयर वेल डाइग्नोस्टिक सेण्टर में मृतक मेहराजुद्दीन के सम्पर्क में आने वाले समस्त स्टाफ को क्वारन्टीन कराते हुऐ उनकी सैम्पलिंग सुनिष्चित करा ली जाये। 


जेएन मेडीकल काॅलेज में रजिया नाम की मरीज भर्ती हुई है वह भी संदिग्ध प्रतीत होती है। उसकी कोरोना जाॅच जेएन मेडीकल काॅलेज द्वार कराई जा रही है। यदि मरीज रजिया कोरोना पाॅजिटिव आती है तो उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर उनको क्वारन्टीन व सैम्पलिंग की कार्यवाही सुनिष्चित की जाये। जनपद में अभी तक कोरोना मरीज क्रमशः जाकिर, इमरान व मो0 इकवाल तथा मृतक मेहराजुद्दीन के घरों की 100 मीटर की परिधि में आने वाले परिवारों में 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की सैम्पलिंग आवश्यक रूप से करा ली जाये तथा मुख्यतः ऐसे व्यक्तियों को शामिल किया जाये जिनमें स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई समस्या हो। 


3. कोरोना पाॅजिटिव इमरान, जाकिर तथा मो0 इकबाल के सम्पर्क में आने वाले तथा उनका पूरा यात्रा विवरण प्रत्येक दषा में पता किया जाये और उसके अनुसार समस्त आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कोरोना महामारी के प्रभावी रोकथाम तथा जन समान्य के सुरक्षा के द्रष्टिगत शाहजमाल इलाका तथा भुजपुरा सब्जी मंण्डी को बन्द कर बैरीकेटिंग करते हुए पूर्ण रूप से सील कर दिया जाये। थाना देहलीगेट तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के सील किये गये तीन किमी के कन्टेनमेन्ट जोन में हाॅट स्पाॅट के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार दोनो कन्टेनमेन्ट जोन में अनुपालन कराया जाये।  


4.पुष्टाहार वितरण के संबध में निर्देश दिये गये कि जहाॅ-जहाॅ पुष्टाहार वितरित करा दिया गया है अथवा कराया जा रहा है उसकी सूची समस्त विवरण के साथ अधोहास्ताक्षरी व कंट्रोल रूम में उपलब्ध करा दी जाये। उपलब्ध करायी जाने वाली सूची के अनुसार कंट्रोल रूम के द्वारा पुष्टाहार वितरण का सत्यापन कराया जाये। 


5. मनरेगा व सड़कों का निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कंन्टेनमेन्ट जोन/ सील किये गये इलाकों को छोडकर नगर निगम तथा नगरीय निकायों में कार्य शुरू कराया जाये। 


6. राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ के द्वारा आज दिनांक 22.04.2020 को कंट्रोल रूम में आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स में कम्यूनिटी किचिन तथा शेल्टर होम में सीसीटीवी केमरे लगाकर उन्हें कंट्रोल रूम में लाइव कर दिया जाये।       


7. उप श्रमआयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रमिकों को भरण पोषण के लिये जनपद में 18090 श्रमिकों के सापेक्ष 16116 श्रमिकों के खाते में धनराषि हस्तान्तरित कर दी गई है। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि 500 श्रमिकों का डाटा पंजीयन हेतु अपलोड कर दिया गया है। इसी प्रकार नगर निगम के द्वारा 1500 श्रमिकों का डाटा पंजीयन हेतु अपलोड कर दिया गया है। निर्देष दिये कि आगामी बैठक में उक्त कार्य को पूर्ण करते हुऐ अपनी हस्ताक्षरित आख्या उपलब्ध कराना सुनिष्चित करायें।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image