कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन में स्थापित हुए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल का विधिवत उद्घटान किया गया।

अलीगढ़। पुलिस लाइन में स्थापित हुए ऑटोमेटिक सेनिटाइजर टनल का हुआ आज विधिवत उद्घाटन


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन में स्थापित हुए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल का विधिवत उद्घटान किया गया।


*डीएम, एसएसपी व सीडीओ ने प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम के साथ किया फीता काटकर शुभारम्भ।*


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर टनल का शुभारंभ डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी श्री मुनिराज जी ने सीडीओ अनुनय झा व कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी स्मृति गौतम के साथ फीता काटकर किया।


इसके साथ ही एसएसपी श्री मुनि राज जी ने कहा कि इस टनल के माध्यम से जो लोग पुलिस लाइन आते हैं और जो कर्मचारी व अधिकारी जनहित में ड्यूटी में लगें हैं उनको सैनिटाइज किया जाएगा जिससे वह कौराना के संक्रमण मुक्त रह सकें। डीएम श्री सिंह ने कहा कि यह सेनिटाइज टनल व्यक्ति को पूरी तरह सेनिटाइज करता है और व्यक्ति सुरक्षित रहता है। इस टनल की क्षमता 10 हज़ार लोगों को सेनिटाइज करने की है।


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image