अलीगढ़। एसडीएम खैर व एसओ खैर ने की प्रातः ही छापामार कार्यवाही, लॉक डाउन के उल्लंघन पर हेयर सैलून को किया सील, रोज मिल रही थी शिकायत।
कोरोना से जनता को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने के लिए डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर पूरा अमला लगा हुआ है परंतु समाज के कुछ अराजक तत्व फिर भी इस महामारी को हल्के में लेकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। रोजाना प्राप्त हो रहीं शिकायतों के चलते आज एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी तथा थानाध्यक्ष आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता सिंह सुबह ही सुबह खैर कस्बे में निरीक्षण करने पहुंच गईं।
एसडीएम खैर श्रीमती बी ने बताया कि रोजाना शिकायत मिल रही थी कि खैर कस्बे में मालीपुरा रोड पर एक सैलून रोजाना खोला जा रहा है। शिकायत के चलते कई बार सैलून संचालक मोहन सिंह को चेतावनी दी गई परंतु उसने अपना सैलून बन्द नहीं किया। शिकायत के चलते एसडीएम खैर व एसओ खैर दोनों अधिकारियों के निरीक्षण में आज भी सैलून खुला मिला, जिस पर कार्यवाही करते हुए हेयर सैलून को सील कर दिया गया है। एसडीएम खैर श्रीमती बी ने बताया कि सैलून में 2 बच्चे व 2 अन्य लोग मिले जिन्हें चेतवानी देते हुए घर भेज दिया गया। यह सैलून मालीपुरा रोड पर कृष्णा फर्नीचर के पास खुला हुआ था जिसे सील कर दिया गया है तथा उसके पश्चात खैर कस्बे में प्रतिदिन मास्क भी वितरित किये जा रहें हैं।
*👇देखिये फ़ोटो👇*