अलीगढ़ । प्रतिदिन की तरह आज भी हुई समीक्षा बैठक, एसएसपी, सीडीओ, प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देषों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 12.04.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देषों के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देष दिये गयेः-
*1.जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट को निर्देष दिये कि थाना कोतवाली के अन्तर्गत गोविन्द नगर के एक किमी0 के क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच के संबध में नगर मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि लगभग 10000 लोगों की स्वास्थ्य जाॅच करा दी गई है जिसमें तीन व्यक्ति संदिग्ध पाये गये हैं तथा दो व्यक्तियों का सेम्पिल जाॅच के लिए भेज दिया गया है। सभी लोगों को होम कोरेन्टाईन कर दिया गया है तथा एक किमी0 के दायरे में बचे शेष लोगों की स्वास्थ्य जाॅच 13.04.2020 तक पूर्ण करा ली जायेगी। यह निर्देष दिये गये थे कि यह सुनिष्चित कर लिया जाय कि जनपद अलीगढ़ में कोई भी जमाती किसी घर में छुपा न हो तथा सभी मजिस्ट्रेटों की सघनता से जाॅच कराई जाये। प्रतिदिन रेन्डमली 100 व्यक्तियों का स्वाव सैम्पल लेकर जाॅच कराई जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व डिप्टी सीएमओ प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 गाॅव का भ्रमण करें तथा उसकी निरीक्षण आख्या समीक्षा बैठक/कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराये।*
*2. जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी जनपद में खाद्यान की कोई कमी नहीं है। सभी थानावार तैनात मजिस्ट्रेट प्रत्येक भूखे व्यक्ति को आवष्यकतानुसार खाना अथवा खाद्यसामग्री प्रत्येक दषा में अवष्य उपलब्ध करायें। षहर में प्रत्येक थाने में 50 खाने के पैकिट प्रतिदिन रखवा दिये जायें ताकि थाने के आसपास के लोगों को खाना थाना अध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध हो सके। इस संबध में जिला पूर्ति अधिकारी एक प्रेस विज्ञप्ति बनाकर जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन प्रकाषित करायें।*
*3.डीएम श्री सिंह ने समस्त थानावार मजिस्ट्रेट/डीपीआरओ को निर्देष दिये कोरोना वायरस के बेहतर रोक थाम के लिए आषा/एएनएम, आॅगनवाडी कार्यकत्री, सफाईकर्मी व चैकीदार की ग्राम पंचायतवार टीमें गठित कर प्रत्येक गाॅव एवं नगर निकायों में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जाॅच, सैनिटाइजेषन व साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से कराये जायें। किसी भी गाॅव में यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खाॅसी, बुखार से पीडित हो तो उक्त कमैटी के द्वारा उसकी जाॅच नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर आवष्यक रूप से करायेें। इसके लिए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा सम्बन्धित एसडीएम तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी होगे। यह कार्य प्रत्येक दषा में सम्बन्धित बीडीओ व एमओआईसी की देख रेख में किया जायेगा। यह कार्य प्रत्येक दषा में अधिकतम 10 दिन के अंदर पूर्ण कर लिया जाये जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से कोरोना कंन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाये। गाॅव में होने वाले घर-घर की स्वास्थ्य जाॅच व साफ सफाई, सेनेटाईजेषन, मास्क व साबुन वितरण के संबध में सम्बन्धित एसडीएम प्रेस विज्ञप्ति बनाकर जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाषित कराना सुनिष्चित करेगे। इसी प्रकार षहरी क्षेत्र में वार्डवार कमेटियाॅ गठित कर प्रत्येक वार्ड में घर-घर में लोगों की स्वास्थ्य जाॅच, साफ सफाई, सेनिटाईजेषन का कार्य सुनिष्चित किया जायेगा। नगर निगम क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर तथा सहायक नगर आयुक्त होगे।*
*4.डीएम श्री सिंह ने शासन द्वार निर्धारित एसओपी से सम्बन्धित समस्त अधिकारी उपरोक्त नोडल अधिकारियों से वार्ता कर षहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम पाॅच गाॅव अथवा वार्ड का प्रतिदिन भ्रमण करेंगे तथा घर-घर में स्वास्थ्य जाॅच, साफ सफाई, व सेनिटाईजेषन का कार्य तथा लोगों को मास्क, सेनिटाईजर एवं साबुन वितरण सम्बन्धी अपनी निरीक्षण आख्या नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन होने वाली समीक्षा बैठक अथवा कोरोना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायेेगे। षासन द्वारा प्रतिदिन प्राप्त कराये जा रहे षासनादेषों का सभी अधिकारी अक्षरषः पालन करायेगे।*
*5.डीएम श्री सिंह ने जिला पशु चिकित्साधिकारी/उप क्रषि निदेषक को निर्देष दिये कृषि फार्म में जितना भूसा एकत्रित हो रहा है उसे सभी गौषालाओं में पहुॅचाने की व्यवस्था की जाये। समस्त बीडीओ अपने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण कर मुख्य पषु चिकित्साधिकारी को अपनी निरीक्षण आख्याये उपलब्ध कराये तथा मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी भी अपनी टीमें लगाकर गौषालाओं का भ्रमण करें। यह सुनिष्चित किया जाये कि किसी भी गौवंष की भूख की वजह से मृत्यु न हो।*
*6.डीएम श्री सिंह ने नगर आयुक्त/ जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देष दिये जनपद के बाल गृह आश्रमों की समुचित साफ सफाई, सेनिटाईजेषन का कार्य निष्चित रूप से करा दिया जाये तथा वहाॅ रह रहे बच्चों एवं कर्मचारियों को मास्क, सेनिटाईजेषन व साबुन निःषुल्क वितरित कराया जाये। जिसकी आख्या कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करा दी जाये।*
*7.श्रम विभाग में पंजीक्रत 18000 श्रमिकों के सापेक्ष मात्र 13500 श्रमिकों को धनराषि उनके खातों में हस्तान्तरित कराई गई है। शेष 4500 श्रमिकों को अभी भी धनराषि उपलब्ध अभी भी नहीं कराई गई है जबकि समीक्षा बैठक में ये निर्देष दिये गये थे कि दिनांक 12.04.2020 तक सभी 18000 श्रमिकों को पैसा उपलब्ध करा दिया जाये। निर्देषों के बावजूद यह कार्य नहीं किया गया है जोकि संतोषजनक व स्वीकार्य नहीं है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर एवं लापरवाही का द्योतक है। यह चेतावनी दी जाती है कि शेष 4500 श्रमिकों को दिनांक 13.04.2020 तक प्रत्येक दषा में धनराषि हस्तांन्तरित कर दी जाये अन्यथा की स्थिति में उपश्रमायुक्त व सहायक श्रमायुक्त के विरूद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायगी।*
8.अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट बन्द किये गये थोक बाजार के थोक विक्रेताओं के द्वारा अपने रिटेलर्स को डोर टू डोर सप्लाई उपलब्ध कराने की योजना बनाये तथा फुटकर विक्रेताओं को डोर टू डोर सप्लाई ही सुनिष्चित की जाये।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रषासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती स्मृति गौतम, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उपस्थिति रहे।