अलीगढ़: लॉक डाउन को लेकर डीएम ने आज फिर की समीक्षा बैठक, श्रमिको को दी जाने वाली धनराशि की धीमी प्रगति पर सहायक श्रमायुक्त को दिया कारण बताओ नोटिस।
IGRS की शिकयतों का हुआ निस्तारण, मात्र 103 शिकायतें हैं अब लंबित, IGRS सेल ने किया अच्छा कार्य - डीएम।
राहत की बात ये है कि जिले में नहीं है अब आटे की कमी, पर्याप्त मात्रा से अधिक है फ्लोर मिलों में आटा - डीएम।
बैंकों पर हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कैश वैन के द्वारा रुपये पहुंचाने की योजना बनाएं एलडीएम - डीएम।
लॉक डाउन को लेकर जिस प्रकार गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों को राशन-पानी व खाना उपलब्ध कराने को लेकर शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज फिर 1 बजे रोजाना की तरह समीक्षा बैठक की। कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी श्रीमती स्मृति गौतम ने हर बार की तरह आज भी डीएम को कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों और आईजीआरएस पर कोरोना व लॉक डाउन को लेकर प्रतिदिन प्राप्त हो रहीं शिकायतों के बारे में अवगत कराया जिसके सन्दर्भ में डीएम श्री सिंह ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में चर्चा करने के पश्चात डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए कि:-
1-आज बैठक में आये सहायक श्रमायुक्त के द्वारा बताया गया कि 8 हजार श्रमिकों को 1 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी है जिसे सुनकर डीएम श्री सिंह सख्त नाराज हुए और उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि मुख्य सचिव के शासनादेश के अनुसार कल 7 अप्रैल तक सभी पंजीकृत श्रमिको की धनराशि हस्तांतरित नही की गई तो श्रमायुक्त व सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ प्रतिकूल प्रवष्टि की कार्यवाही करते हुए शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने धीमी प्रगति के लिए सहायक श्रमायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी कर कल बैठक में ही जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
2- बैठक में उपस्थित सीडीओ श्री अनुनय झा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि एल1, एल2, एल3 व एल4 अस्पतालों में दवा, आवश्यक सामान की कमी नही होनी चाहिए। जमात से आये लोगो की प्रत्येक दशा में जांच कराई जाए और जांच के बाद जो आवश्यक हो वो दवा खिलाई जाए। छेरत होम्योपैथिक हॉस्पिटल में जिन लोगो को क्वारनटाइन किया गया है उनमें से जिनका समय पूरा हो गया है उन सभी को भुजपुरा शेल्टर होम में भेजा जाए।
3 -सभी मजिस्ट्रेट ने डीएम को अवगत कराया कि किसी भी क्षेत्र में आटे की कमी नही है और एसीएम प्रथम ने बताया कि फ्लोर मिल मालिक 24 रुपये किलो के हिसाब से आटा देने को तैयार है।
4-डीएम श्री सिंह ने एलडीएम को निर्देश दिए कि बैंकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और जो बैंक इसका पालन नही करता तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही कहा कि बैंक कुछ इस प्रकार की योजना बनाएं की कैश वैन के माध्यम से ही अधिक से अधिक लोगों को डोर तो डोर पैसा उपलब्ध कराया जा सके।
5- डीएम श्री सिंह ने सीवीओ को निर्देश दिए कि गौशालाओं में प्रतिदिन भृमण किया जाए और गौवंश को चारे पानी की कोई कमी नही होनी चाहिए।
6- एडीएम प्रशासन श्री लाल कृष्ण तिवारी ने बताया कि आईजीआरएस की अधिकांश शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है और आज मात्र 103 शिकायतें लंबित हैं जो शाम तक निस्तारित कर दी जाएँगीं। इसके लिए डीएम श्री सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए सेल में लगे सभी कर्मचारियों की सराहना की।
इस मौके पर बैठक में एसएसपी श्री मुनिराज जी, सीडीओ श्री अनुनय झा, एडीएम प्रशासन श्री कृष्णलाल तिवारी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, कंट्रोल रूम प्रभारी श्रीमती स्मृति गौतम सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद।