अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध न होने के कारण काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को देखते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल द्वारा नागरिकों को खाद्य सामग्री एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क वितरण का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है इसी क्रम में आज विवेक बंसल की ओर से चंदनिया नगला तिकौना रोड, गुलर रोड स्थित गली नं 4, मूसेपुर जलाल, आई.टी.आई रोड स्थित चुहरपुर एवं नई बस्ती में खाद्य सामग्री वितरित व किये गये I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि मैं अपनी सामर्थ के अनुरूप बगैर किसी भेदभाव के नागरिकों में ये सामग्री वितरित कर रहा हूँ वर्तमान समय में दश के समक्ष काफ़ी बड़ा संकट खड़ा है इस स्थिति में ज़रूरतमंद नागरिकों को सहायता पहुंचाना अति आवश्यक है उसी आवश्यकता को देखते हुये मैं ये कार्य कर रहा हूँ I इस अवसर पर उपस्थित उनके सहयोगियों में संदीप गर्ग, हरिओम शर्मा, मधुकर शर्मा, हरीश सैनी, प्रदीप रावत, राजू पासवान, योगेश सैनी, कपिल शर्मा (सोनू), मोहनलाल पप्पू, नितेश कुमार, आनंद बघेल, प्रदीप पाठक, शाहिद खान, सागर सिंह तौमर, पुनीत कुमार, पिंकू बघेल, उमेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह बघेल, अमित कुमार, राजेश कुमार आर्य, रजत केला, आदि थे I
कोरोना वायरस से बचना है तो
घर में रहें #्स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें...
#मास्क पहने #सोशल डिस्टेंससिंग का ध्यान रखें...
#एक दूसरे की मदद करें...
लॉकडाउन के चलते नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध न होने के कारण काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को देखते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल द्वारा नागरिकों को खाद्य सामग्री एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क वितरण का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है इसी क्रम में आज विवेक बंसल की ओर से चंदनिया नगला तिकौना रोड, गुलर रोड स्थित गली नं 4, मूसेपुर जलाल, आई.टी.आई रोड स्थित चुहरपुर एवं नई बस्ती में खाद्य सामग्री वितरित व किये गये