लॉकडाउन से प्रभावित ग़रीब लोगों की सहायता के लिये  अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी का अभियान निरन्तर जारी है इसी क्रम में आज उन्होंने प्रातःकाल किशनपुर तिराहे पर फल एवं सब्ज़ियों की धकेल लगाने वाले विक्रेताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिये सैनीटाइज़नर वितृत किये

    अलीगढ़। लॉकडाउन से प्रभावित ग़रीब लोगों की सहायता के लिये  अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी का अभियान निरन्तर जारी है इसी क्रम में आज उन्होंने प्रातःकाल किशनपुर तिराहे पर फल एवं सब्ज़ियों की धकेल लगाने वाले विक्रेताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिये सैनीटाइज़नर वितृत किये ।  घनश्यामपुरी स्थित नगला ताड़ व व विष्णुपुरी स्थित वरुण हॉस्पिटल के सामने अत्यंत ही निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री आदि वितरित की ।इसके साथ साथ ही उन्होंने नौरंगाबाद छावनी के  निकट राठी नगर , डोरी नगर, अम्बेडकर कॉलोनी, प्रेम नगर उसके बाद मैरिस रोड स्थित जावेद गैस वाली गली में शेष बचे हुये अपार्टमेंटस, अब्दुल्लाह क्वार्टर्स  व ज़िया कंपाउंड में पूर्व मंत्री अहमद लूत  खान साहब के मकान के आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिये सैनीटाईज़ेशन  किया तथा मास्क वितरित किये। इस अवसर  पर उनके सहयोगियों में प्रदीप रावत, डा0 बलवीर पचौरी, नीतेश कुमार, विशाल राघव, सागर सिंह तौमर, जितेंद्र कुमार, शाहिद खान, पन्नालाल सुमन, राजेन्द्र सिंह, आनंद बघेल, राजू पासवान, शिवकुमार, बिरजू भाई, हरीश सैनी, बॉबी, पिंकू बघेल, नादिर खान, उमेश अग्रवाल, लोकेंद्र शर्मा, आदि थे ।              #कोरोना वायरस से  बचने के लिये  लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंससिंग  का पालन करें* #घर में रहें #स्वस्थ एवं सावधान रहें* #कोरोना से डरें  नहीं उससे लड़े* #निर्धन एवं बेसहारा लोगों की मदद करते रहें


Comments
Popular posts
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान‌ एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Image
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
Image
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image