अलीगढ़: प्रतिदिन की तरह आज भी हुई समीक्षा बैठक, एसएसपी, सीडीओ, प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशो के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये आज दिनांक 11.04.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशो के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः
अलीगढ़ शहर में ज्ञात हुआ है कि जाॅच होने के बाद कुछ जमाती मस्जिद से निकलकर लोगों के घरों में छुप गये है लोगों से अपील व चेतावनी है कि जमातियों को घर पर पनाह न दें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी-डीएम,एसएसपी।
1-डीएम श्री सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी/थानावार समस्त सम्बन्धित मजिस्ट्रेट/समस्त थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि हर ब्लाॅक में हर गाॅव के लिये एक डेडीकेटिड टीम बनाई जाए। जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनेगा अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में टीमें गठित की जाएगी यदि ग्राम में कुछ हुआ तो कार्यवाही की जायेगी।
2-डीएम श्री सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर एवं पार्क मन्दिर मस्जिद आदि स्थानों पर सेनिटाईजेषन का कार्य कराया जाये। हर टीम को पर्याप्त मात्रा में मास्क, साबुन व सेनीटाईजर उपलब्ध कराया जाये। सभी ग्रामों को शत प्रतिशत सेनिटाईजेषन का कार्य कराया जाये। बरातघर को अधिकृत करते हुये पुलिस विभाग को दे दिया जाये एवं उसका सेनिटाईजेशन भी करा लिया जाये। उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
3-डीएम श्री सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन/नगर/वि.रा.) व मुख्य चिकित्सधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की जाये। पूरी सरकारी मशीनरी कोरोना वायरस से लड़ने के लिये जमीनी स्तर पर कार्य करें। जो भी अधिकारी/कर्मचारी व डाक्टर घर में छुपा हो तो उसके विरूद्ध एफआईआर कराते हुये ऐपीडेमिक एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
4-डीएम श्री सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में समस्त कामगारों को समय से वेतन मिला है कि नही यदि किसी कम्पनी /फेक्ट्री के द्वारा मजदूरों का वेतन नही दिया गया है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये। सोशल डिस्टिेन्सिग का ध्यान रखते हुये छोटे छोटे उद्योगों को शुरू करा दिये जाये। कासिमपुर पावर हाउस में मजदूरों की कुछ समस्यायें संज्ञान में आई है, उपजिलाधिकारी कोल वहाॅ जाकर समस्याओं को निस्तारित करें। जीएमडीआईसी से कहा कि भट्टों पर मजदूर फ्री बैठे है। भट्टों पर कार्य शुरू करायें भट्टा मालिक से लिखित में सोशल डिस्टिेन्सिग एवं मास्क, सेनिटाईजर आदि के उपयोग के लिये लिखित में सहमति प्राप्त करें।*
*5-डीएम श्री सिंह ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि सभी एसडीएम को जिला आपदा से 2-2 लाख रुपए साबुन, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि खरीदने के लिए दिए जाएं और सफाई कर्मी लगाकर फायर सर्विस तथा नगर पंचायत व नगर पालिका के कर्मियों को लगाकर बार्डर से सम्बन्धित ग्रामों में साफ सफाई व सेनीटाईस से सम्बन्धित कार्य कराएं।*
*6-डीएम श्री सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में खाद्य सामिग्री दाल आटा आलू आदि को भरपूर मात्रा में रख लिया जाये। गरीब व असहाय लोगो के लिये प्रत्येक थाने में 50-50 पेकिट रखवा दिये जायें।*
*7-डीएम श्री सिंह ने जिला प्रोवेशन अधिकारी/ समाज कल्याण अधिकारी/ जिला दिव्यांग जन कल्याण ) को निर्देश दिए कि जनपद में पेंशन के लिये सबको फोन करें कि पेंशन, खाना-पीने की कोई दिक्कत व कोई बीमारी तो नही है। कार्यालय को खोलकर जिला प्रोवेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी प्रतिदिन कार्य करायें तथा जिसका प्रतिदिन फीडबेक मीटिंग एवं कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।*
*8-डीएम श्री सिंह ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन का कार्य करायें। यदि एक भी व्यक्ति बीमार होता है तो उनकी जिम्मेदारी फिक्स करते हुये कार्यवाही की जायेगी।*
*9.डीएम श्री सिंह ने समस्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम की सभी शिकायतों के निस्तारण लिखित में उपलब्ध करायें।*
*10-डीएम श्री सिंह ने कहा कि जनपद मे 10 दिन तक लॉक डाउन का पालन किया जाए। सैम्पलिंग करने वालों को धनात्मक केश में क्वारन्टीन किया जाये। क्वारन्टीन के लिये अपर जिलाधिकारी नगर मैरिज होम की व्यवस्था करें। यदि कोई सन्दिग्ध हे तो सभी का टेस्ट करायें। आॅगनवाडी आशा, एएनएम के द्वारा हेल्थ रजिस्टर को बनवायें जिसमें सभी का विवरण हो। 05 मस्जिदों में जाॅच के आदेश किये गये है, उनकी कम्पलाॅइस उपलब्ध करायें।*
*डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा के द्वारा जो भी निर्देष दिये जा रहे है उनका शत प्रतिषत अनुपालन होना चाहिये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता की जाती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी कोरोना से लडने के लियेे तैयार रहें।*
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती स्मृति गौतम, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उपस्थिति रहे।